Saturday 11 May 2013

4 points

ब्रिटेन और अमेरिका में काफी बहस चल रही थी की जानवरों को काटने का हलाल और झटका दोनों में से कौन सा तरीका सही है जिसमें जानवरों को दर्द का अनुभव नही होता ...दोनों देशो ने इस बारे में एक खास वैज्ञानिक दल का गठन किया और उस दल ने साबित किया की हलाल में जानवरों को बहुत दर्द होता है और उनके मांस को खाने के लायक नही नही रहता क्योकि दर्द और पीड़ा से उनके मांस में बहुत से नुकसानदायक हारमोंस मिल जाते है |

हलाल में जानवरों की श्वास नली को धीरे धीरे काटा जाता है ... लेकिन जानवर ब्रेनडेड नही होता . जबकि झटका में एक झटके में उसके गर्दन को काट दिया जाता है जिससे जानवर को दर्द का एहसास तक नही होने पाता |

इस रिसर्च को विश्व की प्रतिष्ठित अख़बार "द विक" ने भी छापा है | और इस रिपोर्ट ने बाद ब्रिटेन ने अपने देश में हलाल मीट बेचने और जानवरों को हलाल करने पर रोक लगा दी है ...

http://www.theweek.co.uk/politics/19151/proof-pain-leads-calls-ban-ritual-slaughter
..........................................................................................................................................................

एक दिन डिस्कवरी पर जेनेटिक
बीमारीयों से सम्बन्धित एक
ज्ञानवर्धक कार्यक्रम देख रहा था ... उस
प्रोग्राम में एक अमेरिकी वैज्ञानिक ने
कहा की जेनेटिक बीमारी न
हो इसका एक ही इलाज है और वो है
"सेपरेशन ऑफ़ जींस" ..मतलब अपने
नजदीकी रिश्तेदारो में विवाह
नही करना चाहिए ..क्योकि नजदीकी
जींस सेपरेट नही हो पाता और जींस
लिंकेज्ड बीमारियाँ जैसे
हिमोफिलिया, कलर ब्लाईंडनेस, और
एल्बोनिज्म होने की १००% चांस
होती है ..
फिर मुझे बहुत ख़ुशी हुई जब
उसी कार्यक्रम में ये
दिखाया गया की आखिर हिन्दूधर्म में
करोड़ो सालो पहले जींस और डीएनए के
बारे में कैसे लिखा गया है ? हिंदुत्व में
कुल सात गोत्र होते है और एक गोत्र के
लोग आपस में शादी नही कर सकते
ताकि जींस सेपरेट रहे | उस वैज्ञानिक
ने कहा की आज पुरे विश्व
को मानना पड़ेगा की हिन्दूधर्म
ही विश्व का एकमात्र ऐसा धर्म है
जो विज्ञान पर आधारित है ..

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,


मित्रो सुब्रमन्यन स्वामी की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को नोटिस जारी किया है...सुब्रमन्यन स्वामी ने कहा था कि भारत के मीडिया चैनल, अखबारों के मालिक भारतीय ही होने चाहिए !! ज्ञात हो कि भारत के अधिकतर समाचार चैनलों, अखबारों के मालिक साउदी अरब, इटली, अमेरिका, ब्रिटेन व दुबई में रहते है !! जिसकी वजह से मीडिया को सिर्फ इशारों पर नचाया जाता है !! यदि इस पर सुप्रीम कोर्ट सही फैसला दे देता है तो ...ABP NEWS, NDTV, AAJ TAK, IBN7 ये सब बंद हो जाएँगे !! मीडिया में हडकंप मच गया है ... वो बैचेन है पर अफ़सोस इसे ब्रेकिंग न्यूज़ में नहीं दिखा सकते !! जय भारत वन्दे मातरम् !!





No comments:

Post a Comment