Wednesday, 7 March 2018

तोजो_का_कुत्ता #सुभाष_चन्द्र_बोस
#लेनिन #19_जुलाई_1942_को_सीपीआई ने अपने मुखपत्र में यह कार्टून छापा था,
इसमें सुभाष चंद्र बोस को गधे के रूप में दिखाया गया जिनके ऊपर उस समय का जापानी प्रधानमंत्री तोजो बैठा है,

आधिकारिक रूप से भी वामपंथी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी को कई बार #तोजो_का_कुत्ता संबोधन देते थे, सीताराम येचुरी के दफ्तर को देखेंगे तो सभी चीन और रूस के वामपंथी नेताओं के फोटो आप को दिखेंगे इनके लिए भारत में ऐसा कोई वीर नहीं है जिसके प्रति इनके श्रद्धा हो !!

भारत-चीन युद्ध में चीन के लिए चंदा मांगने वाले वामपंथी आज 6 करोड़ लोगों की हत्या के लिए जिम्मेदार विदेशी आतंकवादी की मूर्ति तोड़ने पर जिस तरह से विधवा विलाप कर रहे हैं ऐसा तो उन्होंने कभी भूल से भी कश्मीरी हिंदुओं के लिए नहीं किया !!

जो दूसरे देश के प्रति श्रद्धा रखते हुए किसी दूसरे देश पर राज करें तो उस देश की शासित जनता गुलाम होती है, और इस गुलामी को जिन जिन देशों ने झेला, गुलामी से स्वतंत्रता के बाद उन लोगों ने वामपंथियों का यही हश्र किया या कहे तो इस से भी बुरा, तो यह तो उनको भी अंदाजा था कि 25 साल की गुलामी से निकलकर त्रिपुरा ऐसा ही करेगा !!

यह फोटो कलंक है TV न्यूज़ चैनल और वामपंथियों के साथ खड़े राजनीतिक दलों के मुंह पर !! यह फोटो कन्हैया और उमर खालिद के JNU में लगे "भारत तेरे टुकड़े होंगे" नारों को भी स्वतः सिद्ध कर रहा है !!

No comments:

Post a Comment