विनोद कुमार मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के सहयोग से चलाई जाने वाली www.medguideindia.com नामक वेबसाइट पर जाकर आप अपने डॉक्टर द्वारा लिखी गयी महंगी दवाई का सस्ता विकल्प (जेनेरिक: उसी फार्मूले की पर दुसरे नाम से मिलने वाली दवा) तलाश कर अपनी दवाओं के बिल में उल्लेखनीय कमी ला सकते हैं।
उदहारण के तौर पर, ब्लड प्रेशर की "Angilos H" नामक दवा की दस गोलियों के पत्ते का दाम 126 रुपए है और उसी फार्मूले (एकदम समान मात्रा में रसायन) की अन्य दवा "Lostat H" की दस गोलियों का दाम 23 रुपए है। यानी एक पत्ते पर पुरे 103 रुपये की बचत।
..................................................................................................................................................
उदहारण के तौर पर, ब्लड प्रेशर की "Angilos H" नामक दवा की दस गोलियों के पत्ते का दाम 126 रुपए है और उसी फार्मूले (एकदम समान मात्रा में रसायन) की अन्य दवा "Lostat H" की दस गोलियों का दाम 23 रुपए है। यानी एक पत्ते पर पुरे 103 रुपये की बचत।
..................................................................................................................................................