Tuesday 28 May 2013

१. १७६० – राबर्ट क्लाइव ने कोलकाता में पहला कसाईखाना खोला।

२. १८६१ – रानी विक्टोरिया ने भारत के वाइसराय को लिख कर गायों के प्रति भारतीयों की भावनाओं को आहत करने को उकसाया ।

३. १९४७ – स्वतंत्रता के समय भारत में ३०० से कुछ अधिक कल्लगाह थे । आज ३५,००० अधिकृत और लाखों अनधिकृत वधशालाएँ हैं ।

४. गाय की प्रजातियाँ ७० से घटकर २५ रह गई हैं । इनमें भी कुछ तो लुप्त होने के कगार पर हैं ।

५. स्वतंत्रता के बाद गायों की संख्या में ८० प्रतिशत की गिरावट आई है ।

६. १९९३-९४ भारत ने १,०१,६६८ टन गोमांस निर्यात किया । १९९४-९५ का लक्ष्य दो लाख टन था ।

७. हम वैनिटी बैग और बेल्ट के लिये गाय का चमड़ा, मन्जन के लिये हड्डियों का चूर्ण, विटामिन की गोलियों के लिये रक्त और मिठाई में सोने-चांदी के वर्कों हेतु बछड़े की आंतें पाने के लिये गो हत्या करते हैं ।

८. ऐसा समझा जाता है कि १९९३ में लातूर और १९९४ में बिहार जैसे भूकंपों के पीछे गो हत्या का कारण है ।

जागौ देशवासियों जागौ,,,,,,
सेकूलर नहीं सनातनी बनो, इंडियन नहीं हिन्दुस्तानी बनो ॥

No comments:

Post a Comment