Thursday 10 March 2016


देवनागरी / हिन्दी मे कैसे लिखें ???
इन्टरनेट पर अक्सर लोग हिन्दी मे टिप्पणी और लेख देख कर उत्सुकतावश पूछते हैं आप हिन्दी मे कैसे लिखते हैं… कई बार उन्हें तमाम तरह के टूल और विधियों को खोज कर बताना और सिखाना भी पड़ता है…लोगों की सुविधा के दृष्टिगत हिन्दी लेखन के सरल और प्रभावी टूल और विधियों को एक स्थान पर एकत्र करने की कोशिश कर रहा हूँ…यह नए इन्टरनेट यूजर्स या हिन्दी लेखकों की सुविधा के दृष्टिगत लिख रहा हूँ , हिन्दी लेखन के लिए कुछ आसान टूल निम्न हैं -
1- एपिक ब्राउज़र-
आनलाइन हिन्दी लेखन के लिए बेहद आसान और सुलभ तरीका है एपिक ब्राउज़र। एपिक ब्राउजर इंस्टाल कर के आप हिंदी में लिख सकते हैं किन्तु यह केवल आनलाइन सेवा है और इसके लिए इंटरनेट की आवश्यकता होगी http://www.epicbrowser.com/एपिक ब्राउज़र मोज़िला फायर्फ़ोक्स पर आधारित है और तमाम सुविधाओं से लैस है। यदि आपको विशेष रूप से तकनीकी जानकारी नहीं है तो इस से आसानी से हिन्दी लिख सकते हैं।
2 -गूगल IME ट्रांस्लिट्रेशन-
नए और रोमन में टाइप करने वालों के लिए गूगल IME ट्रांसलिट्रेशन का टूल बहुत सरल और सहज है । ये आफलाइन और ऑनलाइन दोनों चलता है, इस लिए इसे वर्ड, एक्सेल या और तमाम आफ़लाइन प्रोग्राम पर भी चलाया जा सकता है . यह टूल alt+shift दबाने से शुरू होता है और ctrl+G दबाने से हिन्दी और अङ्ग्रेज़ी मे बदलता है। डाउनलोड लिंक है ये-http://www.google.com/ime/transliteration/इसे इंस्टाल करने में थोड़ी परेशानी हो सकती है..लेकिन ये लगभग हर जगह काम करता है. इसी तरह का दूसरा सोफ्टवेयर है माइक्रोसोफ्ट का IME टूल.
3 - माइक्रोसॉफ्ट IME ट्रांस्लिट्रेशन
-एक बहुत उपयोगी और आसान टूल है माइक्रोसॉफ्ट का IME टूल जिससे सभी भारतीय भाषाओं मे आसानी से लिखा जा सकता है। यह टूल पूरी तरह मुफ्त है और इसे इस लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है … इस टूल से हिन्दी और अंग्रेज़ी दोनों मे बहुत आसानी से बदल किया जा सकता है। इनस्टाल करने के बाद alt+shift दबाते ही यह टूल काम करने लगता है यह रोमन मे टाइप करने वालों के लिए बहुत सुलभ और सरल टूल है ( http://specials.msn.co.in/ilit/Hindi.aspx) यह गूगल वाले से थोड़ा बेहतर टूल है ।
4 - लिपिकार टूल
- एक और आसान विकल्प है लिपिकार, यह सोफ्टवेयर भी आसान और हर तरह के कठिन और मिश्रित हिंदी सहित अन्य भारतीय भाषाओं में लेखन के लिए सक्षम है थोड़े से अभ्यास से हिंदी लिखना बेहद आसान हो सकता है. इसे हर तरह के कठिन शब्द लिखने के लिए प्रयोग किया जा सकता है … इसे इस लिंक से डाऊनलोड किया जा सकता है ॥ यह पूरी तरह मुफ्त है – http://www.lipikaar.com/
5 - बारहा हिन्दी टूल
- तीसरा विकल्प बारहा हिंदी टूल का है यह पेड सोफ्टवेयर है लेकिन है बहुत प्रभावशाली और अच्छा सोफ्टवेयर. प्रोफेशनल्स के लिए अच्छा सोफ्टवेयर है। इसे खरीद कर ही इस्तेमाल किया जा सकता है। इस लिंक पर इसके बारे मे पूरी जानकारी ले सकते हैं http://www.baraha.com/download.htm
6 -मोबाइल पर हिन्दी-मोबाइल से हिंदी टाइप करने के इच्छुक लोगों के लिए इस ब्लॉग पर काफी उपयोगी जानकारी मिल सकती है http://epandit.blogspot.com/,http://epandit.wordpress.com/
7 -क्विलपैड - एक विकल्प हैquillpad का ऑनलाइन ट्रांसलिट्रेशन टूल, इसे भी आनलाइन इस्तेमाल किया जा सकता है इसे यहाँ से डाउन्लोड किया जा सकता है
9 – कैफे हिन्दी टूल - हिन्दी लेखन के लिए एक और विकल्प है कैफे हिन्दी टूल। यद्यपि कभी कभी यह हर विंडो पर नहीं चलता है। इसे यहाँ से डाऊनलोड कर सकते हैं इसके बारे मे यहाँ से जानकारी भी ले सकते हैं – http://nishamadhulika.com/misc/howtotypeinhindi.html
8-पिटारा टूलबार -एक अन्य टूलबार भी उपलब्ध है जिसे ब्राउज़र पर इनस्टाल किया जा सकता है और वह है “पिटारा टूलबार” जिसमे हिन्दी मे लेखन के अतिरिक्त हिन्दी से संबन्धित बहुत सी कड़ियाँ और उपयोगी सामाग्री भी मिल जाती है… पिटारा टूलबार ब्राउज़र पर इनस्टाल होता है इस लिए यह आनलाइन ही काम करता है।
इसके अतिरिक्त और भी कुछ टूल्स और विधियाँ हैं जिनके प्रयोग से देवनागरी और अन्य भारतीय भाषाओं मे आसानी से लिखा जा सकता है परन्तु उपरोक्त विधियों से सामान्यतः एक टूल आपको पसंद आ जाएगा और अंतर्जाल पर हिन्दी को समृद्ध करेगा।
एण्ड्रोइड फोन पर हिन्दी लेखन हुआ और भी आसान…
आपके पास अगर एंड्राइड आधारित मोबाइल फ़ोन है तो आपके लिए एक अच्छी खबर अब आप आसानी से अपने फ़ोन में हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं .हिंदी टाइपिंग के लिए ये पहल फिर गूगल की तरफ से ही हुई है गूगल ने transliteration आधारित एक नया मुफ्त कीबोर्ड एप्प जारी किया है . जो आपको बेहद आसानी से हिंदी टाइप कर पायेंगे और इसका नाम है Google Hindi Input.
इसमें आप एक बटन को छूते ही हिंदी टाइप कर सकते हैं और उसी को दोबारा छूकर अंग्रेजी टाइपिंग कर सकते हैं वो भी गूगल की transliteration तकनीक से यानि अंग्रेजी में टाइप करिए और हिंदी पाइये
यही नहीं इसमें आप हिंदी अक्षरों को एक एक कर सीधे भी टाइप कर सकते हैं .
इसे डाउनलोड करने के लिए अपने फ़ोन पर गूगल प्ले स्टोर में जाकर Google Hindi Input सर्च करें या
https://play.google.com/store/apps/details…
इस लिंक पर जाएँ .
ये एप्प करीब 5.85 एमबी आकार का है अगर आप इसे पहले कंप्यूटर पर डाउनलोड कर बाद में अपने फ़ोन पर ले जाना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे..
http://www.mediafire.com/?dfz243nwxibemzf
ध्यान रखें की पहले अपने फ़ोन की सेटिंग में जाकर इस कीबोर्ड को शुरू करना और Default में सेट करना ना भूलें .
उम्मीद है अब आपके फ़ोन पर हिंदी टाइप करना बेहतर और आसान हो जाएगा

No comments:

Post a Comment