Sunday 8 May 2016

इस शख्स ने 400 रुपए में बना दिया ट्रैक्‍टर 

किसी ने सच ही कहा है प्रतिभावान मुश्‍किल घड़ी में भी कुछ अलग करते हैं। गम्हरिया प्रखंड की रपचा पंचायत अंतर्गत मुर्गाघुटू के युवा किसान टिंकू नायक पर यह बात सटीक बैठती है। टिंकू ने 400 रुपए के खर्च में ट्रैक्‍टर बनाकर सबको चौंका दिया। उसका यह आविष्‍कार आस-पास के इलाकों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
प्रभात खबर डॉट कॉम की खबर के मुताबिक 20 वर्षीय टिंकू ने माइक्रो ट्रैक्‍टर बनाया है। इस ट्रैक्‍टर को बनाने में कुछ लकड़ी, लोहे की रॉड, चक्‍का और हल का प्रयोग किया गया है। खास बात यह है कि इस ट्रैक्‍टर से एक घंटे में करीब 10 कट्टा जमीन की जुताई हो जाती है।
मिलिए, 400 रुपए में ट्रैक्‍टर बनाने वाले टिंकू नायक से
पिता महादेव नायक ने बताया कि आर्थिक तंगी के चलते टिंकू नौवीं कक्षा तक ही पढ़ाई कर पाया। उन्‍होंने बताया कि बेटे के बनाए माइक्रो ट्रैक्टर से उनका अतिरिक्त खर्च व समय भी बच रहा है। माइक्रो ट्रैक्टर में ईंधन या डीजल की कोई जरूरत नहीं होती।

No comments:

Post a Comment