. ये भी एक जुगाड़ है..गांधीनगर (गुजरात) के एक दूरस्थ गाँव के एक बंधु ने बाइक में सी एन जी की व्यवस्था कर मारी..एक किलो सी एन जी भराइये और दो सौ किलोमीटर दौड़ाईये अपनी बाइक..
हालांकी गैर कानूनी काम है ये.. पर अपने देश में 'चलता है' सर चढकर बोलता है.. ये फोटो साझा करने का मतलब सिर्फ इस इन्नोवेटिव आईडिया को अपने मित्रों को बताना है और ये भी बताना है कि इंजीनियर्स सिर्फ फैक्ट्रीज में नहीं, गाँव में भी होते हैं, वो भी बगैर डिग्री के... हो सकता है बाइक इंडस्ट्री को ये जुगाड देखकर नए आईडिया मिल जाएँ..ये भी अच्छा है
—
No comments:
Post a Comment