Thursday, 6 February 2014

6000 विदेशी कंपनिया भारत में घुस चुकी हैं

65 साल से झूठे तर्क देकर भारत सरकार विदेशी कंपनियों को भारत बुला रही हैं| और आज हालत यह हो गई है कि 6000 विदेशी कंपनिया भारत में घुस चुकी हैं । जब कि इतिहास इस बात का गवा है
। कि गल्ती से हमने एक ईस्ट इंडिया कंपनी को बुला लिया था और 250 के लिये अपनी आजादी गवा बैठे थे ।

फ़िर आजादी पाने के लिये (भगत,सिहं उधम सिहं , सुभाष चंद्र बोस, लाला लाजपत राय, विपिन चंद्र पाल,नाना सहिब पेश्व,झांसी की रानी लक्ष्मी बाई ,वीर सावरकर ) औरऐसे 7 लाख 32 हजार
क्रतिंकरियो को अपना बलिदान देना पड़ा तब जाकर आजादी मिली । लेकिन आज तो 5000 विदेशी कंपनिया हो गई हैं ।

क्या ये हमारे देश कि आजादी के लिये दुबारा खतरा नहीं है ?? जब ये सवाल भारत सरकार से पूछा जाता हैं तो भारत सरकार विदेशी कंपनियों को भारत में बुलाने के लिये 4 तर्क देती हैं. !

1)विदेशी कंपनिया पूंजी लाती है।

2)विदेशी कंपनिया तकनीकी लाती हैं !

3) विदेशी कंपनिया एक्सपोर्ट बढ़ाती है ।

4) विदेशी कंपनिया रोजगार बढ़ाती हैं |

ये 4 तर्क कितने झूठे हैं उनका पुरा खुलासा राजीव दीक्षित जी ने पुरे दस्तावेजो और सबूतो के साथ इस विडियो में किया हैं । कृप्या एक बार पूरा विडियो देखें और इसे भारत के अंतिम आदमी व्यकित तक पहुँचाये इस विडियो में आपको पता चलेगा पिछले 64 साल से देश की लूट हमारे घर से हो रही हैं ।

जरूर देखे ऐसी जानकरी न आपको कभी मीडिया देगा ना कोई राजनीतिक पार्टी !!

https://www.youtube.com/watch?v=b9N-G3aovL8

No comments:

Post a Comment