सिंधदुर्ग किला -
आज हम आपको इस सीरिज के तहत 'सिंधदुर्ग किले' के बारे में बता रहे हैं, जो चारों ओर से समुद्र से घिरा हुआ है।
अरब सागर के द्वीप में स्थित है किला
महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में सिंधदुर्ग जिला स्थित है। इस जिले से सटे अरब सागर में यह किला एक द्वीप पर बना हुआ है। समुद्र की लहरों से घिरा यह किला लगभग 48 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। किसी ज़माने में यह किला मराठा सेना का नेवी बेस भी कहलाता था।
छत्रपति शिवाजी महाराज ने करवाया था निर्माण
सिंधदुर्ग किले का निर्माण छत्रपति शिवाजी महाराज ने सन 1664-67 के लगभग कराया था। ऐसा कहा जाता है कि किले के निर्माण के पहले यहां बड़ी-बड़ी चट्टानें हुआ करती थी, जिन्हें तुड़वाकर किला बनवाया गया था। इस किले की ख़ास बात यह भी है कि किले की नीव पिघले हुए सीसा धातु और पत्थरों से बनाई गई है।
वक्र दीवारों से घिरा है किला
No comments:
Post a Comment