Wednesday, 24 September 2014

अतिअवास्यक सूचना ::::::::::::::::::::::::::::::

P.F.R.D.A. / भारत सरकार की स्वावलम्बन योजना 
यह योजना भारत सरकार द्वारा संचालित है, जिसमे शामिल होने के लिए आप को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन फॉर्म भरना होता है जिसके साथ २ पासपोर्ट साइज़ कलर फोटोग्राफ एवं पहचान और पते के दस्तावेज जैसे वोटर कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, या राशन कार्ड का प्रयोग कर सकते है। आवेदन करने के पश्चात १५ दिन से १ माह में डाक द्वारा आपके पते पर पैन कार्ड की तरह का ही एक कार्ड आ जाता है। उस कार्ड को लेकर अपने बैंक में जाये अगर किसी भी बैंक मे आप का खाता नहीं है तो इस कार्ड के आधार पर किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में जीरो बैलेंस पर आप का खाता खुल जाएगा. अपने खाते को इस कार्ड से लिंक करवाये और प्रतिवर्ष न्यूनतम १००० रुपये और अधिकतम १२००० रुपये तक आप जमा करे। आप की जमा राशि पर व्याज के अतिरिक्त १००० प्रतिवर्ष भारत सरकार उस खाते में जमा करवाएगी। ६० वर्ष की आयु पूर्ण होने पर आप को एक निश्चित इनकम पेंशन के रूप में आजीवन प्राप्त होगी। योजना में शामिल होने की आयु सीमा १८ से ५५ वर्ष है।
अधिक जानकारी के लिए  अपने नजदीकी P.F.R.D.A. केंद्र पर संपर्क करे।
नोट :- यह योजना केवल गैर संगठित छेत्र (अशासकीय) में काम कर रहे महिलाओं और पुरुषो के लिए है। शासकीय या अर्धशासकीय कर्मचारी आवेदन ना करे।

No comments:

Post a Comment