Monday, 29 September 2014

दुनिया भर का विज्ञान यँहा आकर हर गया
इसे पुरातन भारत का चमत्कार कहे या आविष्कार 
ये है राजस्थान के आभानेरी गाँव स्थित 1000 वर्ष पुराना सीढियों वाला कुआँ 
जो विश्व का सबसे सबसे बड़ा कूआ है
इसमें 3500 सीढिया का निर्माण किया गया ..
आज की 1000 हॉर्स पावर की ड्रिलिंग रिग या मशीन और कोई भी भीमकाय अर्थिंग मशीन भी ऐसा नहीं कर सकती ...अचरज की बात ये है कि फावड़े से खोद कर ऐसा सिमेट्रिकल निर्माण आसानी से नहीं किया जा सकता !!
विज्ञानिक व इंजीनीयर आज तक इस निर्माण के पीछे की तकनीक का अंदाजा नहीं लगा पाए हैं !!

No comments:

Post a Comment