Monday, 23 February 2015

एक पत्रकार ने जब मदर टेरेसा से उनके धर्मांतरण पर सवाल पूछा था तो उन्होंने जबाब दिया दिया "लोगों का धर्म-परिवर्तन करना, ईसाई मिशनरियोंकी कार्यप्रणाली का प्राण है । वह न हो तो मिशनरी मृतवत् हो जाएंगे"
--------------------------------------------------------------------
(साभार नव भारत टाईम्स ) 
"मदर टेरेसा कुछ भी रही हों लेकर वह एक संत नहीं थीं।" 
यह दावा मदर टेरेसा पर रिसर्च करने वाले कनाडा के रिसर्चर्स ने किया है। उन्होंने मदर टेरेसा के दीन-दुखियों के मदद के तरीके को संदेहास्पद करार देते हुए कहा कि उन्हें प्रभावशाली मीडिया कैंपेन के जरिए महिमामंडित किया गया। यहीं नहीं, उन्होंने मदर टेरेसा को धन्य घोषित किए जाने पर वेटिकन पर भी सवाल उठाए हैं। रिसर्चर्स ने मदर टेरेसा के फाउंडेशन के पैसे के लेने-देन को भी संदेहास्पद करार दिया है। 
यह विवादास्पद स्टडी धर्म और विज्ञान पर आधारित मैगजीन 'रिलीजस' में इस महीने छपने वाली है। स्टडी में कहा गया है कि वेटिकन ने मदर टेरेसा के अहम मानवीय पक्ष को नजरंदाज किया। बीमार लोगों को मिलने वाली राहत के बजाय उनकी पीड़ा को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जाता था। रिसर्चर्स का कहना है कि बीमार को ठीक करने का चमत्कार मदर टेरेसा नहीं बल्कि दवाई ने किया। रिसर्चरों का कहना है कि मदर टरेसा को महिमामंडित वेटिकन ने खाली होते चर्चों को देखते हुए किया। जिससे लोगों को धर्म की ओर लौटाया जा सके। 
यह रिसर्च यूनिवर्सिटी ऑफ मॉंन्ट्रियल्स के सर्गे लेरिवी और जेनविएव और यूनिवर्सिटी ऑफ ओटावा के करोल ने की है। उन्होंने अपनी स्टडी में मदर टेरेसा के बारे में छपे लेखों का अध्ययन किया। स्टडी में दावा किया कि मदर टेरेसा की इमेज दरअसल खोखली थी। यह तथ्यों के आधार पर नहीं थी। इसलिए वामपंथी लाबी और मीडिया कैंपेन के जरिए उनको महिमामंडित किया गया
=============================================



चित्र में मदर टेरेसा के साथ जो पादरी दिख रहा है वो शिकागो का कार्डिनल फादर मैक ग्युरी है ...

अब आप सोच रहे होंगे इसमें ख़ास क्या है ...

ये फादर मैक ग्युरी अपने कान्वेंट की चालीस ननो के साथ सेक्स किया था और बीस को गर्भवती किया था .. कुल साथ गर्भपात करवाया था ... इसे शिकागो की अदालत से दोषी पाया और इसे दस साल की सजा सुनाई ...
लेकिन ...धूर्त लोमड़ी मदर टेरेसा ने इस कामुक बलात्कारी फादर को बचाने के लिए अमेरिका में अभियान चलाया था ... उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति को पत्र लिखकर उनकी सजा को माफ़ करने की अपील की थी ...

इस खबर पर विस्तृत लिंक कमेन्ट बाक्स में है ..
Jitendra Pratap Singhhttp://www.sfweekly.com/.../tainted-saint.../Content...



No comments:

Post a Comment