Saturday 7 February 2015



कम खा लेंगे, लेकिन झुकेंगे नहीं: रूस
रूसी उप प्रधानमंत्री ने यूक्रेन संकट को लेकर रूस पर दबाव डालने पर पश्चिमी देशों को चेतावनी दी है !
रूसी उप प्रधानमंत्री ( इगोर शुवालोव ) ने दावोस में विश्व आर्थिक फोरम में कहा कि प्रतिबंध रूसी "राष्ट्रपति पुतिन" के रुख़ को नहीं बदल सकते बल्कि इससे वो और मज़बूत ही होगा !
शुवालोव ने यह स्वीकार किया कि इन प्रतिबंधों का अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि रूसी लोग किसी भी मुश्किल का सामना कर सकते हैं !रूस के उप प्रधानमंत्री ने कहा है कि पश्चिम के दबाव से पुतिन का विचार बदलेगा नहीं !
रूसी उप प्रधानमंत्री ने कहा, "हम बस थोड़ा कम खाएंगे , लेकिन पश्चिमी देशों के सामने झुकेंगे नहीं."

शुवालोव ने
  विश्व आर्थिक मंच पर एक बहस के दौरान कहा कि सात साल पहले, 2008-09 के वैश्विक संकट के चलते दो साल तक मुश्किल झेलने वाला रूस अब "ज़्यादा बड़े संकट में घिर रहा है."
रूस "तेल के निर्यात" में कमी आने और " पश्चिमी देशों" के प्रतिबंध के चलते पिछले साल से लगातार मंदी में शिकार होता जा रहा है !

No comments:

Post a Comment