Thursday, 24 September 2015

धरती से निकले सिक्कों पर मिली श्रीकृष्ण की तस्वीर

तेलंगाना में खम्मम जिले के गर्लाबाय्याराम पुलिस थाना क्षेत्र में विजयनगर काल के 40 सोने के सिक्के और एक पीतल का बर्तन मिला है।
तेलंगाना पुरातत्व और संग्रहालय की निदेशक सुनीता ने बताया कि सिक्कों की शुरुआती जांच में ये खजाना विजयनगर काल का लग रहा है।
ये सिक्के तुलुव राजवंश के राजा कृष्णदेवराय (1506-1530) और अच्युताराय (1530-1542) के काल के प्रतीत हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ सिक्कों पर बैठे हुए भगवान बालकृष्ण का चित्र अंकित है जिन्होंने अपने दाएं हाथ में मक्खन लिया हुआ है और उनका बायां हाथ पैर बांये पैर के घुटने पर है।
सिक्के पर भगवान बालकृष्ण के बाईं ओर शंख तथा दाईं ओर चक्र रखा हुआ है। दूसरे सिक्कों की एक तरफ दो सिर वाले गरुड़ को ऊपर की तरफ उड़ते हुए दिखाया गया है जिसने अपनी दोनों चोंच और दोनों पंजों से एक हाथी को पकड़ा हुआ है।सिक्के के पीछेे की तरफ नगरी भाषा में तीन लाइनों में श्री प्रा ता पा च्यु ता रा या लिखा हुआ है। ये सिक्के गोलाकार है और इनका वजन 1650 मिलिग्राम से लेकर 3380 मिलिग्राम तक है। सिक्कों का कुल वजन 117.840 किलोग्राम है। 

No comments:

Post a Comment