Wednesday, 30 September 2015

मैं तुम्हारी गाय हूं!
प्रस्तुति: फरहाना ताज
मोहम्मद गोरी भारत पर बार-बार आक्रमण करता और पृथ्वीराज उसे अरेस्ट करके बंदी बना लेता, बाद में समझौता करके छोड देता, लेकिन 17वीं बार मोहम्मद गौरी जब जंग हार गया तो पृथ्वीराज ने उसे बंदी बना लिया, लेकिन बंदी बनाते ही मोहम्मद गोरी ने कहा, ‘मैं तुम्हारी गाय हूं और गाय को बंदी बनाया जाता है क्या?’
पृथ्वीराज ने उसे वहीं मैदान में मुक्त कर दिया और जैसे ही घर की ओर चले, तो मोहम्मद गोरी ने पृथ्वीराज की पीठ में छुरा घोंपकर उसे ही बंदी बना लिया और इस प्रकार भारत गुलाम हो गया।

No comments:

Post a Comment