पत्थरबाजों को जवाब देने के लिए सेना में शामिल हुए जम्मू-कश्मीर के 300 युवा -
- See more at: http://liveindia.live/postdetail/index/id/93901/jammu-kashmir-young-people-join-army/#sthash.ikXzHqdQ.dpuf
घाटी में जारी अशांति के बीच जम्मू-कश्मीर के 300 युवा गुरूवार को देश की सेवा करने के लिए सेना में शामिल हो गए है। बुरहान को हीरो बताने वालों के लिए ये एक मुंहतोड़ जवाब है।
जम्मू- कश्मीर लाइट इंफेंट्री रेजिमेंट के नए जवानों ने बाना सिंह परेड ग्राउंड में एक समारोह मे शपथ ली। यह ग्राउंड रंगरेत शहर मे है जोकि श्रीनगर से नौ किलोमीटर की दूरी है ।
सेना में जम्मू-कश्मीर के युवाओं के शामिल होना उस समय और महत्वपूर्ण होता है जब घाटी में कुछ युवाओं द्वारा पथराव की घटनाएं रोज ही सुर्खियों में बनाती हैं।
समारोह का मुख्य आकर्षण वहां के स्थानीय लोगों और उनके परिवारों द्वारा मोमबत्ती जलाकर कश्मीर के लोगों के साथ एकजुटता और जल्द से जल्द घाटी में शांति की वापसी के लिए प्रार्थना था ।
पासिंग आउट परेड राज्यपाल वोहरा की देखरेख में की गई। परेड में 1500 से अधिक लोगों ने इसमें हिस्सा लिया जिनमें सैनिकों के माता-पिता और नागरिक मौजूद थे
No comments:
Post a Comment