Sunday 28 August 2016

 बिना ड्राइवर चलेगी ये टैक्सी

 शुरू करने वाला पहला देश  सिंगापुर ...

ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में कंपनियां रोज ही कुछ ना कुछ नया इनोवेटिव आइडिया लेकर बड़ा चेंज लेकर आ रही हैं। आपने अभी तक गूगल की ड्राइवरलेस कारों के बारे में सुना होगा। इसके परीक्षण को लेकर अक्सर खबरें आया करती रही हैं। लेकिन आपको बता दें, सिंगापुर दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जहां पर ड्राइवर रहित टैक्सी सर्विस शुरू कर दी गर्इ है।
- गुरुवार को nuTonomy ड्राइवरलेस टैक्सी सर्विस लॉन्च की गई।
- इसे यातायात के क्षेत्र में एक अभूतपूर्व कदम माना जा रहा है।
- nuTonomy कंपनी ने ड्राइवरलैस कार को सड़कों पर चलाना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही इसने उबर, गूगल और टेस्ला जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है।
- nuTonomy एक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी है, जिसने टैक्सी सर्विस जाइंट उबर और गूगल को पछाड़ते हुए रोबो-टैक्सी सर्विस के नाम से ये सेवा शुरू की है।
- फिलहाल ये सेवा चुनिंदा बिजनेस लोकेशंस के लिए ही शुरू की गर्इ है। इस दौरान टैक्सी का दायरा करीब 2.5 स्क्वायर मील तक सीमित होगा।
- nuTonomy ने इस सेवा के लिए वन नॉर्थ बिजनेस और रेजिडेंशियल इलाका चुना है।
- यहां पर ये ड्राइवरलेस कार चुनिंदा लोकेशंस के लिए पिक एंड ड्रॉप फैसिलिटी देगी।
- कंपनी के अनुसार उन्हें काफी अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है। पहले दिन सभी कैब्स बैटरी डाउन होने तक बुक रहीं।
- कंपनी की और से बताया गया है कि ये कारें जीपीएस तकनीक की सहायता से काम करती हैं।

No comments:

Post a Comment