संस्कृत बोलने वाले इस गांव में
हर परिवार में सॉफ्टवेयर इंजीनियर..!
स्थित मत्तूर गांव के किसी घर में आप दाखिल होंगे, तो आपको ‘भवतः नाम किम’ (आपका नाम क्या है?)
‘कथम अस्ति’ (आप कैसे हैं?)
और ‘कॉफ़ी व चायं किम इच्छति’ (आप क्या लेना पसंद करेंगे, चाय या कॉफी)
जैसे संस्कृत शब्द सुनाई देंगे. क्योंकि ये इकलौता ऐसा गांव है जहां वैदिक समय से लेकर आज 21वीं सदी तक संस्कृत भाषा का प्रयोग बातचीत के लिए किया जा रहा है. आप यहां बुज़ुर्गों, युवाओं और महिलाओं को इसी भाषा में वार्तालाप करते पाएंगे.
No comments:
Post a Comment