Friday 12 August 2016

किरण बेदी का ‘मैं खुले में टट्टी नहीं करता’ कैम्पेन...


लोग खुले में शौच न करें, इससे जागरूक करने के लिए सरकार न जाने कितना ही पैसा विज्ञापनों पर खर्च कर चुकी है और साथ ही अब शौचालय बनवाने के लिए फंड भी मुहैया करवाने लगी है. पर हम लोग भी पक्के ढीठ हैं, ऐसे ही थोड़े सुधरने वाले हैं.

इसी को ध्यान में रखते हुए पुडुचेरी की उप-राज्यपाल किरण बेदी ने एक छोटे से कैम्पेन में हिस्सा लिया.इसके कैम्पेन को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने बच्चों को सीटियां बांटीं, जिसे पब्लिक प्लेस या खुले में शौच करने वालों को देखने पर बजाने को कहा  इसके अलावा कुछ ऐसे ही स्लोगनों वाली टी-शर्ट को बांटा गया.

पहली नज़र में ये आपको मज़ाक लग सकता है, पर किरण बेदी खुद एक ट्वीट करके इसकी जानकारी दे चुकी हैं.

No comments:

Post a Comment