Saturday, 13 August 2016

'सेना में जो भारतीय थे केवल उन्होंने ही देश को आजादी दिलाई | बाकि सब अहिंसा के नाम पर जो कर रहे थे, सब बकबास था |'

भारतीय सेना के पूर्व मेजर जनरल जी. डी. बख्शी के एक बयान को लेकर हुए विरोध पर उन्हें ट्विटर पर उन्हें समर्थन मिलने लगा है | बख्शी के IIT मद्रास में दिये गये भाषण अभिनव सूर्य नाम के एक छात्र के मुताबिक जनरल बख्शी ने अपने भाषण में कहा, 'सेना में जो भारतीय थे केवल उन्होंने ही देश को आजादी दिलाई | बाकि सब अहिंसा के नाम पर जो कर रहे थे, सब बकबास था |' 


मामले में अभिनव ने निदेशक को भी एक खत लिखा है | अभिनव ने खत में लिखा,'स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐसे भाषणों को मंचो से उपलब्ध करवाया जो नफरत से भरा और छात्रों को हिंसा भडकाने वाला था | अभिनव ने आगे लिखा, 'जनरल ने छात्रों से भारत को मजबूत करने के लिये पाकिस्तान से लड़ने की अपील की, जनरल ने कहा हमारी पीढ़ी ने पाकिस्तान को 2 हिस्सों में बांटा, अब तुम्हारी पीढ़ी को चाहिये कि वो इसे 4 हिस्सों में बाँट दे,तभी हम शांति से रह सकते हैं |''
अभिनव के पत्र के सामने आने के बाद जनरल बक्शी ने फेसबुक पर ट्विट कर अपनी बात कही | जनरल ने लिखा कि जब वो IIT में कश्मीर के मुद्दे पर बोल रहे थे तब कुछ मुट्ठीभर कश्मीरी छात्रों ने चिल्ला चिल्ला कर उनके भाषण को बाधित करने की कोशिश की | अम्बेडकर-पेरियार संघर्ष समिति के सदस्य अभिनव सूर्य भी उन्हें में शामिल थे | जनरल ने स्पष्ट किया कि अब भी वो अपने बयान पर कायम है |
जनरल की टिप्पणी के बाद ट्विटर पर भी लोगो की प्रतिक्रिया सामने आई हैं | कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा कि जनरल युद्ध बेचतें हैं, एक सेनानायक होने के नातें मैं उनका सम्मान करती हूँ लेकिन उनके विचारों का सम्मान करने के लिए बाध्य नहीं हूँ |

No comments:

Post a Comment