Sunday, 18 December 2016

मोदीराज में कंपनी उबर का मालिक भारतीय बनने को तैयार !!

वैश्विक कैब एग्रीगेटर दिग्गज उबर के मुख्य कार्याधिकारी ट्राविस कालानिक ने भारत की नागरिकता लेने का फैसला लिया है. दिल्ली में नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत से बातचीत करते हुए ट्राविस कालानिक ने कहा कि भारत में मुनाफे को देखते हुए भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करेंगे.
भारत में उबर का मुनाफा देखते हुए ट्राविस कालानिक ने उबर की भारत में जगह बनाये रखने के लिए भारतीय नागरिकता लेने का फैसला लिया. ट्राविस कालानिक ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर भारत में अपनी कई नयी प्रमुख घोषणाएं भी बताई. सोमवार को कालानिक ने मुंबई में अपने उबर के कार्यालय जाकर भारतीय परिचालन का जायजा भी लिया था.
 उबेर एक अमेरिकी कंपनी है इसकी शुरुआत आज से 7 साल पहले 2009 में हुई थी. उबेर का हेडक्वार्टर सैनफ्रांसिस्को कैलिफ़ोर्निया अमेरिका में है.उबेर की कुल कमाई लगभग 1.5(2015 के आंकड़े)बिलियन अमेरिकी डॉलर है! और उबेर में लगभग 7000 कर्मचारी काम करते हैं.

No comments:

Post a Comment