ब्रेकिंग : RBI अफसर "माइकल" गिरफ्तार !!
करोडो रु के मनी लॉन्ड्रिंग करने पर RBI के स्पेश्यल अफसर "माइकल" को CBI ने बैंगलोर से उठा लिया
...............................................................
..................................................................
भारत में सिर्फ 1.62 करोड़ लोग ही इनकम टैक्स देते है। इसका मतलब है कि बाकि 124 करोड़ लोगो की इनकम 2.5 लाख ( टैक्स फ्री स्लैब) की रेंज में है।
*अब ये समझ में नहीं आ रहा है कि इन सभी 124 करोड़ लोगो को जिनकी कर योग्य आय सालाना 2.5 लाख ( या 4800 प्रति सप्ताह) है उनको 24000 रुपये से ज्यादा रूपये एक सप्ताह में क्यों चाहिए???*
क्या हमारे देश के बड़े बड़े ज्ञानी लोग इस पर प्रकाश डाल पाएंगे.
..................................................................
आठ नवंबर को नोटबंदी के एलान के बाद से देशभर के एयरपोर्ट से 245 किलो सोना और 60 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(सीआईएसएफ) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार सोने व नकदी की जब्ती देश के 10 बड़े हवाई अड्डों पर हुई हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सीआईएसएफ ने इनकम टैक्स विभाग की इंटेलीजेंस टीम की मदद से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, गुवाहाटी, पटना, नागपुर, दिमापुर, चेन्नई, अहमदाबाद और पुणे एयरपोर्ट पर 10 नवंबर से यह कार्रवाई शुरू की थी। इसके तहत आठ दिसंबर तक 60 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई। यह पूरी रकम 500 और 1000 रुपये के नोटों में थी। वहीं 245 किलो सोना भी बरामद किया गया। चेन्नई एयरपोर्ट पर सबसे ज्यादा सोना और मुंबई एयरपोर्ट सबसे ज्यादा नकदी बरामद हुई।
रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली हवाई अड्डे पर 6.23 करोड़ रुपये कैश, 19.409 किलो सोना, मुंबई में 18.32 करोड़ रुपये और 90.40 किलो सोना बरामद किया गया। वहीं कोलकाता में 5.65 करोड़ रुपये व 25.463 किलो सोना, चेन्नई में 6.05 करोड़ रुपये और 109 किलो सोना, गुवाहाटी से 69.14 लाख रुपये, पटना से 1.33 करोड़ रुपये, अहमदाबाद से 3.14 करोड़ रुपये और 800 ग्राम सोना, नागपुर से 11 करोड़ रुपये, दिमापुर से साढ़े तीन करोड़ रुपये और पुणे से चार करोड़ रुपये और 11 किलो सोना बरामद किया गया। गौरतलब है कि नोटबंदी के आदेश के बाद से देश में कर्इ जगहों से नकदी बरामद की गई है।
इससे पहले चेन्नई में पुलिस ने एक व्यवसायी के पास से 106 करोड़ रुपये कैश और 127 किलो सोना बरामद किए थे। मुंबई में पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से 2000 रुपये के नोटों में 85 लाख रुपये जब्त किए। गुजरात के सूरत में भी पुलिस ने 2000 रुपये के नए करेंसी नोट वाले कुल 76 लाख रुपये के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गुड़गांव से पुलिस ने 10 लाख रुपये कैश बरामद किए हैं। इनमें भी सभी नोट नई करेंसी के थे। इससे पहले 8 दिसंबर को कर्नाटक से पुलिस ने छह लोगों को 15 लाख रुपये मूल्य 50, 100 और 2000 के नोटों के साथ गिरफ्तार किया था। छत्तीसगढ़ में एक शख्स को 1.10 लाख रुपये के 1000 के नोटों के साथ पकड़ा गया।
No comments:
Post a Comment