क्या कहेंगे ?
जयललिता अंतिमसंस्कार में जहाँ PM मोदी स्वजनों को सांत्वना दे रहे है, ठीक उसी समय कोंग्रेसी नेताओ (राहुल गन्दी व् गुलाम नबी) वहां दुखी स्वजनों पर कुटिलता से हँस रहे है :
___
गौर से देखों ..
बाबासाहेब आंबेडकर को tribute देने पहुंचे दो नेता :
A. एक नेता बाबा साहेब का सिर्फ इस्तेमाल करती है !
B. दूसरे नेता सही मायने में बाबासाहेब को रिस्पेक्ट देते है !
आपके मुताबिक क्या सही है - A या B ?
.............................
5 दिन में 1000 गैरकानूनी इमारतों को गिरवा दिया .. !
.
ठाणे म्युनिसिपल कमिश्नर "संजीव जयसवाल" ने शहर की "सफाई अभियान" के तहत पिछले 5 दिनों में करीब 1000 गैरकानूनी इमारतों को गिरवा दिया। इनमें शराब की दुकानें, हुक्का पार्लर और कई बहुमंजिला की जगह शामिल है जिसे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाया गया था।
................................................
जयललिता अंतिमसंस्कार में जहाँ PM मोदी स्वजनों को सांत्वना दे रहे है, ठीक उसी समय कोंग्रेसी नेताओ (राहुल गन्दी व् गुलाम नबी) वहां दुखी स्वजनों पर कुटिलता से हँस रहे है :
___
गौर से देखों ..
बाबासाहेब आंबेडकर को tribute देने पहुंचे दो नेता :
A. एक नेता बाबा साहेब का सिर्फ इस्तेमाल करती है !
B. दूसरे नेता सही मायने में बाबासाहेब को रिस्पेक्ट देते है !
आपके मुताबिक क्या सही है - A या B ?
.............................
5 दिन में 1000 गैरकानूनी इमारतों को गिरवा दिया .. !
.
ठाणे म्युनिसिपल कमिश्नर "संजीव जयसवाल" ने शहर की "सफाई अभियान" के तहत पिछले 5 दिनों में करीब 1000 गैरकानूनी इमारतों को गिरवा दिया। इनमें शराब की दुकानें, हुक्का पार्लर और कई बहुमंजिला की जगह शामिल है जिसे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाया गया था।
................................................
.
दर्शकों में से एक "श्याम नारायण चौकसी" खड़े हो गए, बाकी लोग उसकी मजाक उड़ाने लगे,जोर जोर से हंसने लगे, किसीने तो कागज के टुकड़े भी इसके सर पर मारे ! लेकिन वो खडे रहे ।
.
वहां से निकलकर वो सुप्रीम कोर्ट गए, 14 साल तक राष्ट्रगान के सम्मान की लड़ाई लड़ी ! और आज वो जीत गए । आज सुप्रीमकोर्ट ने पूरे देश में यह फैसला अनिवार्य किया :
.
"राष्ट्रगान बजेगा, राष्ट्रध्वज दिखेगा, खड़ा होना पड़ेगा"
दर्शकों में से एक "श्याम नारायण चौकसी" खड़े हो गए, बाकी लोग उसकी मजाक उड़ाने लगे,जोर जोर से हंसने लगे, किसीने तो कागज के टुकड़े भी इसके सर पर मारे ! लेकिन वो खडे रहे ।
.
वहां से निकलकर वो सुप्रीम कोर्ट गए, 14 साल तक राष्ट्रगान के सम्मान की लड़ाई लड़ी ! और आज वो जीत गए । आज सुप्रीमकोर्ट ने पूरे देश में यह फैसला अनिवार्य किया :
.
"राष्ट्रगान बजेगा, राष्ट्रध्वज दिखेगा, खड़ा होना पड़ेगा"
No comments:
Post a Comment