Saturday 21 June 2014

चंडी मंदिर जहाँ भालुओं का झुंड करता है मंदिर की परिक्रमा!

महासमुंद जिले के बागबाहरा शहर से करीब चार किलोमीटर दूर घुंचापाली में है चंडी मंदिर। शाम साढ़े छह से सात बजे आरती होती है, ठीक इसी वक्त करीब आधा दर्जन से ज्यादा भालू पहुंच जाते हैं। इनमें दो बड़े और चार बच्चे हैं। आरती के वक्त सारे भालू एक जगह इकट्ठा हो जाते हैं। जब भक्त मंदिर की परिक्रमा करते हैं, भालू भी उनके पीछे होते हैं। उसके बाद वे यहां प्रसाद लेते हैं। बच्चे, बड़े-बुजुर्ग सारे लोग अपने हाथों से इन भालुओं को प्रसाद खिलाते हैं।

महासमुंद के डीएफओ आशुतोष ने बताया कि भालुओं को यहां खाने-पीने का सामान मिलता है, इसलिए आते हैं। लेकिन आम लोगों को नहीं भूलना चाहिए कि वे जंगली जानवर हैं। मंदिर में चेतावनी का बोर्ड भी लगा है, ताकि लोग भालुओं से सावधान रहें। विशेषज्ञ बताते हैं कि भालू पिछले कई महीनों से यहां मनुष्यों के संपर्क में हैं। इसलिए उनकी झिझक खत्म हो चुकी है। लेकिन किसी बात पर अगर वे गुस्सा हो गए, तो हमला भी कर सकते हैं। हालांकि आज तक ऐसा हुआ नहीं है।
 — V

No comments:

Post a Comment