Monday 16 June 2014

इराक में सुन्नी आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक ऐंड द लवेंट (आईएसआईएल) ने शियाओ और कुर्दों पर जोरदार हमला बोला है ... भारी जनसंहार मचा है ... एक साथ १७०० लोगो को एक गड्ढे में लिटाकर उनके उपर आधुनिक राइफलो से गोलियों की बौछार करके मौत के घाट उतार दिया गया ..
पुरे विश्व के शियाओ का सबसे पवित्र शहर कर्बला को तहस नहस कर दिया गया है .. ईराक के सभी बड़े शहर जैसे तिकरित, कर्बला, समारा और मोसुल अब सुन्नी आतंकियों के कब्जे में है .अब आतंकी पूरी ताकत से बगदाद को कब्जे में लेने के लिए लड़ाई कर रहे है |
अभी के ईराक संकट से सबक लेना चाहिए. केंकड़े के बच्चे, जैसे पैदा होते ही खुद की मां को खा जाते हैं वैसे ही किसी भी कौम के कट्टर लोगों के पास जब दूसरों से लड़ने का बहाना नहीं होता तो वो खुद की जाति को ही खाना शुरू करते हैं. पाकिस्तान भी आज इतनी दुर्गति के बावजूद केवल इसलिए कायम है क्यूंकि उसका इस्लाम कथित तौर पर भारत के कारण खतरे में है. जिस दिन भारत से लड़ाई का बहाना उसका खत्म हुआ उस दिन वो देश खुद से लड़ते हुए ही कुत्तों की मौत मरेगा.
...........................................................................................................................................
मुस्लिम आतंकी , अबू बकर एक सुन्नी मुस्लिम है और ये इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवेंट का मुखिया है , 1971 में बग़दाद के समारा में जन्मा था और ये सुन्नी समुदाय से है और उसने कसम खाई है कि वो पूरे विश्व के शिया मुस्लिमो का खातमाँ कर देगा , और फिलहाल ये आतंकी लोगो ने ईराक के मोसुल और तिकरित नामक शहरो पर कब्जा कर लिया है ,, और अब बग़दाद की और बढ़ रहे है ,, इराक के दूसरे सबसे बड़े शहर मोसुल और सर्वाधिक तेल उत्पादक क्षेत्र तिकरित इलाको में काबिज हो चुके चरमपंथियों ने गुरुवार को बग़दाद का रुख किया ,, इसी बीच , अमेरिका ईराक के कमजोर पड़ रहे सुरक्षा बलों की मदद के लिए ड्रोन हमले सहित सभी विकल्पों पर विचार कर रहा है ,,,,,इस्लामिक स्टेट आफ इराक एंड द लेवैंट के लडाके सोमवार को शुरू हुए इस हमले का नेत्रत्व कर रहे है , चश्मदीदो के अनुसार ये लडाके धुलुइयाह शहर पर कब्ज़ा करने के बाद गुरुवार सुबह बग़दाद की और बढ़ चले है ,उन्होंने पास के मुआत्स्साम क्षेत्र पर भी कब्ज़ा कर लिया है , जेहादी वेबसाइटो की ओर से जारी बयान के अनुसार , आई एस आई एल प्रवक्ता ,,,अबू मोहम्मद अल अद्नानी ने वादा किया है किया समूह के सदस्य बग़दाद ओर शिया मुस्लिमो के पवित्र शहरो करबला ओर नजफ पर कब्ज़ा कर लेंगे ....इन उग्रवादियों ने वहाँ हजारों शिया लोगो को मार दिया है ओर उनके बच्चे बेघर पलायन करने को मजबूर है ,,ईराक में इस्लाम को मानने वाले 97% प्रतिशत लोग है जिसमे 65% प्रतिशत शिया मुस्लिम है ओर 32 % प्रतिशत सुन्नी मुस्लिम है 03% प्रतिशत लोग ईसाई ओर अन्य है ,,, ये सभी उग्रवादी लडाके सुन्नी मुस्लिम है ओर वे इराक की शिया सरकार के खिलाफ है , वे एक अलग से सुन्नी राष्ट्र बनाए जाने की मांग कर रहे है , ईराक में शिया ओर सुन्नी विवाद की ऐतिहासिक प्रष्ठ्भूमि मौजूद रही है .........................................................................................................................हजारों शिया मुस्लिमो का कत्लेमाम हो रहा है ,,,,,,,बच्चो को यतीम बनाया जा रहा है ,दूध पीते बच्चे बिना माँ बाप के सडको पर जंगलो में बिना किसी सहारे के मरने को मजबूर कर दिए गए है ,,,,,,,,,,,,,क्या हमारे देश के किसी सैकूलर नेता को नजर आये ???????? हर समय , मोमिन ओर अल्लाह की बात करने वाले ओवेसी जी को नजर आये ?????????? अब कहाँ है उमर ओर महबूबा मुफ्ती ,, क्या अब वो मुस्लिमो का हित नहीं देखेंगी ???????.....जैसे काश्मीरी मुस्लिमो का हित रक्षक बनने का ढोंग करने वाला पाकिस्तान अपनी सेना भेज रहा है बेगुनाह मुस्लिमो को बचाने के लिए ?????????ओर हमेशा मोदी जी को मुस्लिम का दुश्मन बताने वाले लोग ,,,क्या ईराक जाकर अपने भाई बिरादरो की जान बचायेंगे ,, आवाज उठाएंगे ???????????? कहाँ है वो लोग?????? कहाँ है वो लोग??????कहाँ है
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
आईएसआईएस की मंशा पूरे मिडल ईस्‍ट और उत्‍तरी अफ्रीका के कुछ हिस्‍सों पर प्रभुत्‍व जमाना है
इसके अलावा, इस संगठन के सपने में जिस इस्‍लामिक वर्चस्‍व वाली दुनिया की तस्‍वीर है, उसका एक हिस्‍सा भारत भी है
संगठन की ओर से हाल ही में जारी एक मैप में भारत के उत्‍तर पश्चिमी हिस्‍से जिसमें गुजरात भी शामिल है
को आईएसआईएस द्वारा प्रस्‍तावित इस्‍लामिक स्‍टेट ऑफ खोरेसान का हिस्‍सा बताया गया है
सूत्रों का कहना है कि भारत से बहुत सारे जिहादी इस संगठन की ओर से इराक और सीरिया में लड़ रहे हैं और बाद में लौट सकते हैं
ऐसे में ये मिडल इस्‍ट और भारतीय महाद्वीप के बीच लिंक का काम करेंगे
जानकार मानते हैं कि भारत को तुरंत इस खतरे को गंभीरता से लेना होगा
इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्‍फ्लीक्‍ट मैनेजमेंट के इग्‍जेक्‍यूटिव डायरेक्‍टर अजय साहनी का कहना है कि ये जंग लड़ने में महारत हासिल कर चुके आतंकी हैं
जो एक दिन वापस लौटेंगे

सीरिया औार इराक में उनकी कामयाबी के किस्‍से हमारे यहां कई लोगों के लिए प्रेरणा देने का काम करेंगे
.................................................................................................................................





No comments:

Post a Comment