मित्रो ये परम पूज्य रामदेव जी के साथ डॉ विजय भटकर जी है भटकल जी भारत को दिव्य और भव्य बनाने के लिए भारत स्वाभिमान से अभी-अभी जुड़े है भटकल जी वो साइंटिस्ट है कि जब अमेरिका ने भारत को कंप्यूटर देने से मना कर दिया तो विजय भटकल जी ने अपने अथक परिश्रम से अपने देश को पहला सुपर परम कम्प्यूटर दिया ,और दुनिया को दिखा दिया की भारत किसी से कम नहीं है मित्रो भटकल जी परम पूज्य रामदेव जी के द्वारा देश में स्वास्थ से लेकर देश,धर्म,संस्कृति के लिए किये गए कामो से इतने प्रभाबित हुए की आज उन्होंने कहा की भारत को विश्व गुरु बनाना है तो हमें भारत स्वाभिमान से जुड़ना ही पड़ेगा ,हम सब स्वामी जी के नेत्रत्व में एक दिन भारत को विश्व गुरु बनाकर ही रहेगे #watchAasthaChannel5amTo8am
No comments:
Post a Comment