Sunday 24 January 2016

ATS का खुलासा : भारत के 12 राज्यों में जमीन बना चुका है आतंकी संगठन ISIS

ATS का खुलासा : भारत के 12 राज्यों में जमीन बना चुका है आतंकी संगठन ISIS
24 January 09:14 2016
इंडिया संवाद ब्यूरो

नई दिल्ली : आतंवादी संगठन आईएसआईएस दुनिया सहित भारत के लिए भी सिरदर्द बनता
 जा रहा है। आज मुंबई एटीएस ने एक ने एक खुलासा करते हुए कहा कि आतंकी संगठन आईएस 
ने भारत के 10 से 12 राज्यों में अपना नेटवर्क फैला लिया है। मुंबई एटीएस ने अपने खुलासे में 
कहा कि आईएस भारत में इंटरनेट के जरिये युवाओं को अपनी ओर खींच रहा है। आज एटीएस
 ने ऐसी 94 वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया जो युवाओं में आईएस की विचारधारा फैला रहे थे।  

गौरतलब है कि आतंकी संगठन आईएस अपनी एक पत्रिका में दावा किया था कि वह साल 2020
 तक भारत में अपने पाँव मजबूती से जमा लेगा। पिछले कुछ दिनों में भारत से बड़ी संख्या में ऐसे 
युवाओं का पता चला जो आईएस में शामिल होने की कोशिश कर रहे थे। इसलिए सरकार अब इसे
 बड़ी गंभीरता से ले रही हैं। 

पिछले साल मुंबई से सटे कल्याण से 4 लड़के इराक पहुंचे, फिर सीरिया में लड़ाई में भी हिस्सा
 लिया, उसमें सिर्फ आरिब मजीद वापस लौटा, जिसपर फिलहाल मामला चल रहा है। कुछ दिनों
 पहले पुणे में कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ी लिखी लड़की भी ऑनलाइन चैट के जरिये सीरिया जाने का 
मंसूबा पाले बैठी थी।

गणतंत्र दिवस से पहले एनआईए और दूसरी एजेंसियां देश के अलग-अलग शहरों से आईएस से
 जुड़े संदिग्धों को खोज निकालने में जुटी हैं। इस मिशन में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक से कई
 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। महाराष्ट्र एटीएस का भी मानना है कि देश के 10-12 राज्यों 
में इस आतंकी संगठन का प्रभाव दिख रहा है।

No comments:

Post a Comment