Monday 25 January 2016


नेशनल इन्‍वेस्टिगेटिव टीम (NIA) के हत्‍थे चढ़े मुंब्रा (मुंबई) के मुदब्बिर शेख ने पूछताछ में बताया है कि इस्‍लामिक स्‍टेट (ISIS) के हैंडलर्स ने किस प्रकार से उसका ब्रेनवॉश किया। सूत्रों के मुताबिक, मुदब्बिर सोशल मीडिया के जरिए सीरिया में रहने वाले ‘यूसुफ’ नाम के हैंडलर के संपर्क में था। वही उसको आतंक के रास्‍ते पर चलने के लिए भड़का रहा था। ‘यूसुफ’ ने मुदब्बिर को कई बार भारतीय स्‍वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह का उदाहरण दिया था। इन दोनों के बीच हुई बातचीत की जानकारी मिलने से खुलासा हुआ है कि मुदब्बिर को ‘यूसुफ’ ने कहा था, ‘तुम्‍हारा काम शहीद भगत सिंह जैसा होगा, जिन्‍होंने देश के लिए बम धमाके किए और अंग्रेजों को भी मारा।’
जानकारी के मुताबिक, NIA मुदब्बिर शेख की गिरफ्तारी को बेहद अहम मान रही है। उसे भारत में ISIS का रिक्रूटर बताया जा रहा है। 26 जनवरी पहले की गई कार्रवाई में NIA ने 14 लोगों को हिरासत में लिया है, जिन्‍हें इंटरनेट के जरिए आतंकी बनाने की तैयारी चल रही थी। इन लोगों को ISIS की भारतीय शाखा- ‘जुनुद उल खलीफा ए हिंद’ के तहत जोड़ा जा रहा था।
...........................................................

No comments:

Post a Comment