Sunday, 15 March 2015

kuriti nivaran....

यह इंडिया है मेरे यार!
1) हम बेटियों की पढ़ाई से ज्यादा उनकी शादी पर खर्च करते हैं।
2) हम एक ऐसे देश में रहते हैं जहां पुलिस वालों को देखकर हम सुरक्षित महसूस करने की बजाय घबरा जाते हैं।
3) IAS एग्जाम में एक शख्स 'दहेज : एक सामाजिक बुराई' विषय पर 1500 शब्दों का बेहतरीन लेख लिखता है। सबको प्रभावित करता है और एग्ज़ाम पास कर लेता है। एक साल बाद यही शख्स दहेज में 1 करोड़ रुपये मांगता है क्योंकि वह एक IAS अफसर है।
4) भारतीय बहुत शर्मीले होते हैं लेकिन फिर भी 121 करोड़ हैं।
5) भारतीयों को स्क्रैचप्रूफ गर्रिला ग्लास वाले स्मार्टफोन पर स्क्रीन गार्ड लगवाना जरूरी लगता है लेकिन बाइक चलाते समय हेल्मेट लगाना नहीं।
6) भारतीय समाज 'रेप मत करो' की बजाय 'रेप से बचो' सिखाता है।
7) यहां योग्य लोगों की बजाय आरक्षण प्राप्त लोग ज्यादा फायदे में रहते हैं।
8) सबसे बेकार फिल्में सबसे ज्यादा कमाई करती हैं।
9) यहां का समाज, एक पॉर्न स्टार को तो सिलेब्रिटी के रूप में खास दर्जा दे देता है लेकिन एक रेप पीड़िता को आम इंसान का दर्जा भी नहीं देता।
10) नेता हमें तोड़ते हैं जबकि आतंकवादी हमें जोड़ते हैं।
11) हर किसी को जल्दी है लेकिन समय से कोई नहीं पहुंचता।
12) मैरी कॉम ने जितनी कमाई अपने पूरे करियर में नहीं की, उससे ज्यादा कमाई प्रियंका चोपड़ा ने मैरी कॉम का किरदार निभाकर कर ली।
13) अजनबियों से बात करना खतरनाक है लेकिन किसी अजनबी से शादी करना हर लिहाज से सही है।

=========================
ये देश किसी चोर, उचक्के या बदमाश के कारण नहीं बुद्धिमानों की चुप्पी की वजह से बर्बाद होता है । 
- शिव खेड़ा
अगर तुम्हारे पडोसी पर हमला होने पर तुम चुप हो तो अगली बार अपनी बारी का इन्तजार करो ।
- शिव खेड़ा
अन्याय करने से ज्यादा अन्याय सहने वाला दोषी होता है । 
- श्री कृष्णा
बिगाड़ के डर से न्याय की बात न करने वाले भीष्म पितामह की तरह मृत्यु को पाते है ।
- श्रीमद्भगवतगीता

No comments:

Post a Comment