Tuesday, 17 March 2015

सूर्य से ॐ की ध्वनि निकल रही है !!
यह श्रद्धा और विश्वास की बात नहीं बल्कि शत प्रति सत्य और विज्ञानिक शोध पर आधारित तथ्य है , जो हमारे ऋषिओं के हजारों साल पुराने कहे गए वचनों को प्रमाणित करने के लिए पर्याप्त है ,उन्होंने कहा था कि ब्रह्माण्ड की उत्पति के समय जो ध्वनि निकली थी वह ॐ ही थी , चूँकि सूर्य ब्रह्माण्ड का एक ऐसा तारा है जो पृथ्वी के निकट है , इसलिए वैज्ञानिक बरसों से सूरज से निकलने वाली ध्वनि को रिकार्ड करने की तरकीब खोज रहे थे , और आखिर में उनको सफलता मिल गई .
सभी भली भांति जानते हैं कि सूर्य एक तारा (Star ) है , जो पृथ्वी से 93,000,000 मील दूर है , और अपनी धुरी पर तेजी से घूमता रहता है , सूर्य सदा जलता रहता है जिसकी अग्नि की ज्वालाएं हजारों किलो मीटर ऊंची हो जाती हैं , सूर्य की गरमी से ही पृथ्वी पर जीवन का अस्तित्व है , क्योंकि सूर्य के आसपास अंतरिक्ष में वायुमंडल नहीं है ,इसलिए आजतक वैज्ञानिक सूर्य से किसी प्रकार की ध्वनि निकलने की संभावना को सिरे से नकार देते थे , परन्तु जब नासा ( Atmospheric Imaging Assembly (AIA) ) ने 11 फरवरी सन 2011 को Solar Dynamics Observatory (SDOके द्वारा सूर्य से निकलने वाली चुम्बकीय तरंगों को ध्वनि में रूपांतरित किया तो वह सूर्य से निकलने वाली ध्वनि को सुन कर भौंचक्के रह गए ,क्योंकि सूर्य से लगातार ॐ की ध्वनि निकल रही थी ,जो स्पष्ट सुनाई दे रही थी .
वैज्ञानिकों को इस बात की अनेकों बार जांच की और 4 साल तक विभिन्न प्रकार के परीक्षण के बाद दिनांक 23 अक्टूबर 2014 को इस सत्य की पुष्टि कर दी , कि सूर्य से सचमुच ॐ की ध्वनि अनवरत निकलती रहती है , आप भी सूर्य की ध्वनि सुनिए ,
Sound of the Sun | OM ॐ| Meditation | HD SOUND |

No comments:

Post a Comment