Sunday 1 March 2015

क्या आप धर्मनिरपेक्ष या मानवतावादी….. आदि जैसी विचारधारा के है
तो आईये  इन प्रश्नों के उत्तर दीजिये –
--केरल में विधायक, संसद और मंत्री अल्लाह,यीशु के नाम से सपथ लेते है | अगर हिंदू राम या कृष्ण के नाम से ले तो संबिधान के खिलाफ है ?
अरबी भाषा को प्रमोट करने के लिए सरकार पैसे खर्च कर रही है | लेकिन संस्कृत पर क्यों नही ? क्या अरबी भाषा, संस्कृत के तुलना में अधिक राष्ट्रीय है ?
IMTD Act क़ानूनी अधिकार से असम में बंगलादेशियो को भारत में बसने और नागरिक बनने का अधिकार देता है | तो जम्मू और कश्मीर में शेष भारतीय को बसने का अशिकर क्यों नही ? यह दोगली निति क्या है ? जब योगा संयुक्त राज्य अमेरिका में एक करोड़ों डॉलर का उद्योग है,
हमारी सरकार क्यों अंधी बन
गयी है इस तकनीक मानवविकास के लिए ?
क्या इसलिए कि यह हिंदू संस्कृति का एक हिस्सा है ?
--संविधान के अनुच्छेद 30 (A) के अनुसार गीता रामायण
की शिक्षाएं विद्यालयों में पढ़ाना प्रतिबंधित है,
जबकि मदरसों में कुरान और चर्चों में बाइबल की शिक्षाएं
दी जाती हैं l और इसी का कारण
है की 99.99% मुस्लिम उर्दू, अरबी,
फारसी में कुरान पढ़ते हैं … परन्तु 99.99% हिन्दुओं ने
कभी अपने धर्म-ग्रन्थ छुए
भी नहीं होते l
---पूजा में ‘संकल्प’ “भारत वर्षे , भारत कंडे……… के साथ शुरू होता है
…”. ये क्या हैं? क्या आप
को अभी भी लगता है कि अध्यात्मवाद और
राष्ट्रवाद अलग कर रहे हैं ? ये राष्ट्र की दो आंखें है?
---अध्यात्मवाद और राष्ट्रवाद भारत में अविभाज्य
हैं.क्या आपको नहीं लगता कि अध्यात्मवाद के बिना भारत
बिना आत्मा के एक शरीर की तरह
हो जाएगा?
--हिंदू धर्म में आप को सुधारको कि संख्या बहुत मिल
जायेगी | अन्य धर्मो में क्यों नही पाई
जाती है ? क्या इन्हें सुधारने कि जरुरत
नही है कि सुधारे हुए है ?
--समझौता ब्लास्ट केस में SIMI के प्रमुख सफदर
नागौरी और उसके सथियों द्वारा जो जुर्म कबूला गया,
उसी जुर्म को असीमंन्द
जी द्वारा बुलवाया गया, अब ये कैसे सत्य हो सकता है
की एक ही ट्रेन में एक बम ब्लास्ट
किया लेकिन 2 गुट उसकी जिम्मेदार लेते हैं ?
--पिछले वर्ष हज यात्रा पर 3000 करोड़ खर्च किये गए, क्या आज
तक सरकार ने आंकड़े पेश किये हैं की अमरनाथ यात्रा पर
से कितना चंदा बटोरा गया है और उनको किन कार्यों में लगाया गया है ?
वो प्रत्येक मन्दिर केंद्र सर्कार या राज्य सरकार द्वारा अधिग्रहित कर
लिया जाता है जिसमे चढ़ाव बहुत ज्यादा चढ़ता है, और फिर सुरक्षा के
नाम पर उनको shrine बोर्ड बनवा कर उनका अधिग्रहण किया जाता है
l क्या सनातन धर्म की आस्था पर
ही सुरक्षा का खतरा है … गुरुद्वारों, मस्जिदों और
चर्चों में कोई खतरा नहीं लगता सरकारों को ?
--धर्मान्तरण का कार्यक्रम आज के समय में
किसी Corporate World
की कार्यशैली से कमतर
नहीं चलाया जा रहा l धर्मांतरण में कार्यरत प्रत्येक
इसाई को भी किसी MNC
कम्पनी की भाँती TARGET
दिए जाते हैं … 1 सप्ताह में कम से कम 10 हिन्दुओं को इसाई
बनाना l
ये Targets पूरे भी होते हैं.. चाहे
कितना भी पैसा बहाना पड़े, इसाई
बना ही दिया जाता है l अकेले हैदराबाद में
ही प्रति रविवार 150 से ज्यादा धर्मान्तरण
की Workshops आयोजित
की जाती हैं, जिनमे सुरक्षा चक्र 12 level
तक किया जाता है की कोई व्यक्ति केमरा तक न लेकर
जाए अंदर l
---30 सितम्बर 2010 को आये लखनऊ उच्च न्यायलय के निर्णय के
बाद जब सुन्नी वक्फ बोर्ड के प्रमुख हाशिम
अंसारी ने देश को 50 टुकड़ों में बांटने
की धमकी दी तो उसको नजर
अंदाज क्यों कर दिया गया ?
आज भी वोही फारुक अब्दुल्ला संसद में बैठ
कर भाषण देता है जो कश्मीर में Loud Speaker पर
कहता था की इन हिन्दुओं के माथे पर
गोली मारो… जहां पर ये टीका तिलक लगते हैं
l
---जम्मू और कश्मीर कि जनसंख्या लगभग एक करोड है
जिन्हें 24000 करोड रुपये
कि सहायता दी गयी है |
यानी कि पर हेड 24000 रुपये | जबकि शेष
राज्यों को इनसे 5% कम
कि सहायता दी जाती है | क्या यह राष्ट्र
विरोशियो के लिए इनाम नही है ?
---यदि पेंटिंग करना गैर- इस्लामिक है तो मुसलमानों ने एम् एफ हुसैन के
खिलाफ कितने फतवे जारी किये गए थे ? क्या वो गैर-
इस्लामिक कार्य नही किया था ?
---यदि इस्लाम में गायन, संगीत और नृत्य गैर- इस्लामिक है
( क्योकि इस्लाम एक गंभीर धर्म है ) तो बहुत “खान”
फिल्म में अभिनय करते है | इनके खिलाफ
फतवा क्यों नही जारी किया गया ?
---क्या आप को लगता है कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक
देश रहेगा यदि मुसलमानों का बहुमत हो जाय तो ?
हॉउस आफ कामंस, आस्ट्रेलिया संसद और ह्वाईट हॉउस आदि में
जब दीपावली और
जन्माष्टमी मनाया जाता है तो भारत के संसद में
क्यों नही मनाया जाता है ? क्या हम संयुक्त राष्ट्र,
अमेरिका, ब्रिटेन और आस्ट्रेलिया कि तुलना में अधिक धर्मनिरपेक्ष
है ?
----यदि सांप्रदायिक दंगे भारत में आर एस एस, विहिप, बजरंग दल आदि के
कारन होता है तो “ पाकिस्तान, तुर्की, अफगानिस्तान,
इंडोनेशिया, चेचन्या, चीन, रूस, ब्रिटेन, स्पेन, साईप्रस
आदि में किसकी अजह से दंगे होते है ?” जब
कि वहाँ पर आर एस एस / विहिप नही है |
एक पूर्व राष्ट्रपति, दो पूर्व प्रधानमंत्रियों, साधुओ,और
संतो द्वारा कांची के संकराचार्य कि गिरफ्तारी के
खिलाफ प्रदर्शन किया है | लेकिन मिडिया का कहना है
कि “वहाँ बिलकुल कोई विरोध नही हुआ है”| क्या आप
को लगता है कि केवल
हिन्=हिंसा ही लोगो की [पीड़ा
मापने का पैमाना है ?
---क्या आप को विश्वास है कि इस्लाम और ईसाईयत को सर्वधर्म
समभाव में विश्वास है ? यदि हाँ, तो धर्म रूपांतरण में विश्वास
क्यों करते है ?
सहमत
ईश्वर अल्लाह तेरे नाम – आप मुझे एक मुसलमान दिखाए जो इससे
 हो ?
--क्या आप
क्या आप जानते है कि “ तथाकथित धर्मनिरपेक्ष
मौलाना वहीदुद्दीन, जब भारतीय
सैनिक कारगिल में लड़ रहे थे तो, उनसे सैनिको के लिए प्रार्थना करने
को कहा गया तो इंकार कर दिया ? क्योकि भारतीय सैनिक
मुसलमानों से लड़ रहे थे ?” ( बाद में सोनिया और प्रियंका ने उसके
अंतिम संस्कार में भाग ली थी )
संयुक्त राष्ट्र चार्टर का कहना है कि “ अल्पसंख्यक का मतलब
पूरी आबादी का अधिक से अधिक 10%
होता है | मुसलमान, जो लगाभाग 18% से ऊपर है को एक
अल्पसंख्यक कैसे कहा जा सकता है ?
 ---
ये कैसे होता है कि “ एक मुस्लिम परिवार मुख्य रूप से हिंदू इलाके में
शांति से रहता है, जबकि एक मुस्लिम बस्ती में एक हिंदू
परिवार ऐसा करने में सक्षम नही है ?
मुस्लिम बहुत क्षेत्रो में ईसाई मिशिनारिज
क्यों नही सामाजिक सेवाए शुरू कराती है ?
क्योकि वहाँ निवेश पर पर्याप्त फल नहीं मिलेगा |
----एक विधायक, सी. पी. शाजी ने
केरल विधानसभा में कहा कि “ वो हाथ काट दिया जायेगा, जो शरियत के
एक अक्षर को छुयेगा” | क्या आप इससे सहमत है ?
क्या आप जानते है कि “भारत में अवैध रूप से आये मुस्लिम
अप्रवाशी 25 लोकसभा और 120
विधानसभा सीटों के चुनाव में एक निर्णायक कारक बन गए
है ? और वे एक विशेष पार्टी के लिए एकजुट हो के
मतदान करते है – कंग्रस, राजद, सपा, एमएल,
या साम्यवादी |”
एक पाकिस्तानी भारतीय हो सकता है ? जब
वह जम्मू और कश्मीर के किसी एक
लडकी से शादी कर ले, लेकिन इसके
विपरीत जब वही लड़की भारत
के किसी भी हिस्से के एक हिंदू से
शादी करे तो वह जम्मू और कश्मीर
की नागरिक नहीं हो सकते है, जम्मू और
कश्मीर कि नागरिकाता खो देती है ? यह किस
तरह का कानून है ?
----अयोध्या मामले में, सुप्रीम कोर्ट ने विश्व हिंदू परिषद
पूछताछ की लेकिन बाबरी मस्जिद एक्शन
कमेटी या आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड से सवाल
नही की? क्या यह सुप्रीम
कोर्ट का दुहरा मापदंड नही है ?
----जब आप नरेन्द्र मोदी जैसे लोगो से तुच्छ आधार पर
मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा मांग रहे है
तो आप क्यों नही जम्मू और कश्मीर के
मुख्यमंत्री से इस्तीफा माँगते है ? जहां पर
हजारों सैनिक आतंकवादियों द्वारा मार दिए गए है और तो और ४ लाख
हिन्दुओ का सफाया कर दिया गया है |
जम्मू और कश्मीर का पूर्व
मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला एक ईसाई से
शादी किया और वर्तमान मुख्यमंत्री उमर
अब्दुल्ला एक हिंदू लडकी से शादी करके
आनंदित थे, लेकिन जब उसकी बेटी एक हिंदू
लड़के से शादी कर ली तो उसका परित्याग कर
दिया गया | क्या यही धर्मनिरपेक्षता का पहचान है ?

----दिल्ली इमाम सैयद बुखारी के
घोषणा थी कि तालिबान सभी मुसलमानों के लिए
आदर्श है और ओसामा बिन लादेन नायक ? क्या आप इस
धर्मनिरपेक्षता पर विचार करेंगे ?
---जम्मू और कश्मीर के संसदीय चुनाव के
लिए 2 लाख हिंदू वयस्क मतदाता है | लेकिन विधानसभा के लिए
नही ? क्यों ?
---जम्मू और कश्मीर विधानसभा की अवधि 6
साल और अन्य राज्यों की 5 साल …. क्यों ?
----बंगलादेश में हिंदू
लड़किया पीटी जाती है, उनके
साथ गैंग रैप किया जाता है | प्रतिदिन मंदिरों को जलने या नष्ट करने
कि खबरे पढ़ते होंगे | क्या हमारे धर्मनिरपेक्षतावादी और
मानवाधिकारी कार्यकर्ताओ को इनके लिए आवाज़
नही उठानी चाहिए ? क्या सिर्फ
मुसलमानों के लिए ही मानवाधिकार है ?
----क्या आप जानते है कि “ इस्लाम राष्ट्रवाद और राष्ट्रिय
सीमाओ में विश्वास नही करता है | यह
पूरी दुनिया को इस्लाम के तहत दारुल हरब से दारुल
इस्लाम तक लाना चाहते है ?”
--मल्लापुरम ( केरल) में , एक डाक्टर ने पाया कि मुस्लिम महिलाओ
कि तीन पीढियां बेटी-13, माँ-26
और दादी – 39
सभी गर्भवती है तथा प्रसव के लिए
भारती कराया | क्या आप को भी लगता है
कि मुसलमानों के लिए परिवार नियोजन अनावश्यक है ?
---रामायण के लेखक ऋषि वाल्मीकि एक डाकू थे,
उसी तरह महाभारत के लेखक वेड व्यास एक मछुवारे थे
| दोनों महाकाव्यो और लेखक हिन्दुओ द्वारा प्रतिष्ठित है | क्या अब
भी लगता है कि हिंदू धर्म जातिवाद का समर्थन
करता है ?
-----2002 में कर्नाटक सरकार मंदिरों द्वारा प्राप्त 72 करोड रुपयों में से 50
करोड मदरसों को, 10 करोड चर्च को, 10 करोड मंदिरों को दिया गया |
बहुत हो गया

No comments:

Post a Comment