हिन्दू धर्म के सिद्धान्त के कुछ मुख्य बिन्दु:
1. ईश्वर एक नाम अनेक.
2. ब्रह्म या परम तत्त्व सर्वव्यापी है.
3. ईश्वर से डरें नहीं, प्रेम करें और प्रेरणा लें.
4. हिन्दुत्व का लक्ष्य स्वर्ग-नरक से ऊपर.
5. हिन्दुओं में कोई एक पैगम्बर नहीं है.
6. धर्म की रक्षा के लिए ईश्वर बार-बार पैदा होते हैं.
7. परोपकार पुण्य है, दूसरों को कष्ट देना पाप है.
8. जीवमात्र की सेवा ही परमात्मा की सेवा है.
9. स्त्री आदरणीय है.
10. सती का अर्थ पति के प्रति सत्यनिष्ठा है.
11. हिन्दुत्व का वास हिन्दू के मन, संस्कार और परम्पराओं में.
12. पर्यावरण की रक्षा को उच्च प्राथमिकता.
13. हिन्दू दृष्टि समतावादी एवं समन्वयवादी.
14. आत्मा अजर-अमर है.
15. सबसे बड़ा मंत्र गायत्री मंत्र.
16. हिन्दुओं के पर्व और त्योहार खुशियों से जुड़े हैं.
17. हिन्दुत्व का लक्ष्य पुरुषार्थ है और मध्य मार्ग को सर्वोत्तम माना गया है.
18. हिन्दुत्व एकत्व का दर्शन है
==========================
1. ईश्वर एक नाम अनेक.
2. ब्रह्म या परम तत्त्व सर्वव्यापी है.
3. ईश्वर से डरें नहीं, प्रेम करें और प्रेरणा लें.
4. हिन्दुत्व का लक्ष्य स्वर्ग-नरक से ऊपर.
5. हिन्दुओं में कोई एक पैगम्बर नहीं है.
6. धर्म की रक्षा के लिए ईश्वर बार-बार पैदा होते हैं.
7. परोपकार पुण्य है, दूसरों को कष्ट देना पाप है.
8. जीवमात्र की सेवा ही परमात्मा की सेवा है.
9. स्त्री आदरणीय है.
10. सती का अर्थ पति के प्रति सत्यनिष्ठा है.
11. हिन्दुत्व का वास हिन्दू के मन, संस्कार और परम्पराओं में.
12. पर्यावरण की रक्षा को उच्च प्राथमिकता.
13. हिन्दू दृष्टि समतावादी एवं समन्वयवादी.
14. आत्मा अजर-अमर है.
15. सबसे बड़ा मंत्र गायत्री मंत्र.
16. हिन्दुओं के पर्व और त्योहार खुशियों से जुड़े हैं.
17. हिन्दुत्व का लक्ष्य पुरुषार्थ है और मध्य मार्ग को सर्वोत्तम माना गया है.
18. हिन्दुत्व एकत्व का दर्शन है
==========================
फांसी पर लटक जा .......................... ........!!!
जंतर-मंतर पर राजस्थान के किसान गजेंद्र सिंह की खुदकुशी मामले में दिल्ली पुलिस की तफ्तीश में बड़ा खुलासा हुआ है।शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि भीड़ में से गजेंद्र सिंह को कोई फांसी पर लटकने के लिए कह रहा था।
पुलिस अब फुटेज से उस व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश कर रही है कि आखिर वह कौन है। जांच में यह बात भी सामने आई है कि गजेंद्र ने अपनी बहन को आखिरी कॉल की थी।
यह कॉल उसने खुदकुशी करने से डेढ़ घंटा पहले करीब 12 बजे की थी। पुलिस के अनुसार, कॉल के दौरान रुटीन बातचीत हुई थी। इस दौरान बहन ने गजेंद्र से पूछा था कि वह दिल्ली से कब लौटेगा।
इस पर उसने कहा था कि कुछ देर बाद उसे टीवी पर देखना। इसके बाद गजेंद्र ने यह कहकर फोन काट दिया कि वह जंतर-मंतर पर है और यहां काफी आवाज हो रही है।पुलिस ने उसके मोबाइल की तीन दिन की कॉल डिटेल निकलवाई है।
जंतर-मंतर पर राजस्थान के किसान गजेंद्र सिंह की खुदकुशी मामले में दिल्ली पुलिस की तफ्तीश में बड़ा खुलासा हुआ है।शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि भीड़ में से गजेंद्र सिंह को कोई फांसी पर लटकने के लिए कह रहा था।
पुलिस अब फुटेज से उस व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश कर रही है कि आखिर वह कौन है। जांच में यह बात भी सामने आई है कि गजेंद्र ने अपनी बहन को आखिरी कॉल की थी।
यह कॉल उसने खुदकुशी करने से डेढ़ घंटा पहले करीब 12 बजे की थी। पुलिस के अनुसार, कॉल के दौरान रुटीन बातचीत हुई थी। इस दौरान बहन ने गजेंद्र से पूछा था कि वह दिल्ली से कब लौटेगा।
इस पर उसने कहा था कि कुछ देर बाद उसे टीवी पर देखना। इसके बाद गजेंद्र ने यह कहकर फोन काट दिया कि वह जंतर-मंतर पर है और यहां काफी आवाज हो रही है।पुलिस ने उसके मोबाइल की तीन दिन की कॉल डिटेल निकलवाई है।
No comments:
Post a Comment