Monday 14 October 2013

तेरी मौत कितनी दर्दनाक होगी ।

एक आदमी बकरा काट रहा था, तभी बकरा हंसने लगा,

आदमी बोला, मैँ तुझे काट रहा हूं, और तू हंस रहा है,

बकरा बोला - ये सोच कर हंस रहा हूं कि मैँ तो जिँदगी भर घास खाता रहा,
फिर भी मुझे इतनी दर्द नाक मौत मिल रही है,
.
तूने तो जिंदगी भर दूसरोँ को मारकर खाया है,
तेरी मौत कितनी दर्दनाक होगी ।

...............................................................
हिंदू नहीं जगे तो भविष्य अंधकारमय: कल्याण


एटा-कासगंज: पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद कल्याण सिंह ने कहा कि हिंदुओं के देश हिंदुस्तान में ही हिंदुओं के साथ दोहरा व्यवहार हो रहा है। मुस्लिम कन्याओं को आर्थिक मदद दी जा रही है और हिंदू कन्याओं को इससे दूर रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम तुष्टीकरण की नीति बंद होनी चाहिए।

श्री सिंह टीकाराम अग्रवाल धर्मशाला में हिंदू जागरण मंच के तत्वावधान में आयोजित छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यदि हिंदू जागरूक नहीं हुआ तो भविष्य अंधकार में होगा।

सोर्स - दैनिक जागरण 

.............................................................
SHOCKING !
क्या 'हिन्दू बच्चो' को 'बकरी-ईद' पे 'मुस्लिम टोपी' पहनना आवश्यक है ?

पुणे के विख्यात "सिम्बोइसिस स्कूल" ने आज सभी बच्चो को बकरी-ईद मनाने के लिए मुस्लिम गोल टोपी पहन के आने के लिए कहा !
बच्चों के पेरेंट्स को भेजा गया नोटिस निचे दिया है !
ये सेक्युलर के नाम पे हिन्दुओ को इस्लामिक/ख्रिस्ती बनाने का षड्यंत्र है !
इसका निषेध करे....

NOTICE to Parents
SYMBIOSIS NURSERY SCHOOL
11.10.13
Dear parents, (JR.KG. Flamingo)
We have special Assembly on Bakri-ID on Tuesday 15th Oct, 2013 during school time.
Kindly send your child in the following costume,
Boys- Zabba and Pyjama, white round cap (muslim), mojari or simple sandals
Girls- colorful anarkali or sharara, bangles, without bindi and any fancy footware, mehendi on palm if possible

With warm regards,
(Mrs. Ashwini Deshmane)

http://symbiosis.ac.in/symbiosis-school/Symbiosis-Nursery-School.php

अब सवाल ये उठता है की क्या ये नोटिस सिर्फ मुस्लिम के त्योहारों में दिए जाते हैं या फिर हर त्योहार में? क्या दिवाली में सभी बच्चों को तिलक लगाकर, कुरता-पायजामा पहनकर और हाथो में पूजा की थाली लेकर आने को कहा जाता है?

.................................................................................................................

No comments:

Post a Comment