Friday 4 October 2013

बाटला हाउस एनकाउंटर



मित्रो ये है शहीद मोहनचंद जी का चित्र , ये तब का चित्र है जब मोहन चंद जी ने बाटला हाउस एनकाउंटर को अंजाम दिया था , और गोली लगने से उनकी मौत हो गई थी ,हमारे अरविन्द जी इसको फर्जी बताते है , आइये मित्रो अब मोहनचंद जी के रिकॉर्ड पर एक नज़र डालते है।

१) मोहनचंद जी 35 आतंकियों को मार गिराने और 80 से अधिक की गिरफ्तारी के अभियानों में शामिल रहे।

२)उनकी टीम ने 40 से अधिक कुख्यात अपराधियों को भी ढेर किया और सौ से ज्यादा को गिरफ्त में लिया।

३) 19 सितंबर 2008 को बटला मुठभेड़ के दौरान शहीद इंस्पेक्टर मोहनचंद ने जिन बड़े मामलों को सुलझाया उनमें 2000 में लालकिला गोली कांड, 2001 में संसद पर हमला और 2005 में दिल्ली में हुए सीरियल बम धमाके भी शामिल हैं।


४)2006 में मोहनचंद की टीम ने निजामुद्दीन इलाके में लश्कर के दो आतंकियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।


५)इन आतंकियों की निशानदेही पर लश्कर का ऑपरेशनल चीफ मोहम्मद इकबाल उर्फ अबू हमजा को मुठभेड़ में मार गिराया गया था।

सीजीओ कांप्लेक्स के पास आधा घंटे से भी ज्यादा समय तक चली उस मुठभेड़ में मोहनचंद ने आतंकियों का डटकर मुकाबला किया था।


मित्रो अरविन्द केजरीवाल इस वीर योद्धा को देशद्रोही बनाने पर तुले हुए है।

No comments:

Post a Comment