Tuesday 17 February 2015

मोदी जी भारत मे लाएँगे अमेरिकन अजेय "अबराम" टैंक
ताजा भारत-अमेरिका डिफेंस डील से इस अजेय टैंक की खरीद और भारत मे इसका प्रोडकशन संभव होने के आखिरी दौर मे । 1980 मे बना यह अमेरिकन टैंक को इन 36 सालों मे कोई दुश्मन मार नहीं सका । गोली, बम, रॉकेट लौंचर, एंटी टैंक मिसाइल तक इस टैंक पर बेअसर हैं। इसकी ताकत का अंदाजा आप बस इस बात से समझ सकते हैं की, मात्र 12 टैंक मिलकर पाकिस्तान के 2000 टैंक को खत्म कर सकता है ।
अबराम टैंक की खासियत :-
* 65 किमी/घंटा की स्पीड पर यह ऊबड़-खाबड़ जमीन या रेगिस्तान मे यह टैंक दौड़ सकता है
* दुनिया भर की सारी नई टेक्नॉलॉजी से लैस है यह टैंक ।
* 5 किमी दूर तक की जमीन पर की किसी भी चीज को नष्ट करने मे सक्षम ।
* 32 फिट लंबा, 8 फिट ऊंचा और 12 फिट चौड़ा,54.54 टन वजनी टैंक मे 4 जवान बैठ सकते हैं।
* एक ‪#‎Abram‬ टैंक की कीमत करीब 38 करोड़ ।
* कहा जाता है, इस टैंक की टेक्नॉलॉजी "एलियन" है, जिसका कोई देश नकल नहीं कर पाया।
* इस टैंक के अभी तक 8 अपग्रेडेड वर्जन आ चुके हैं ।
ज्यादा डिटेल के लिए पढ़िये :- http://bit.ly/17derbx
.
अबराम टैंक ‪#‎भारतीय‬ थल सेना को साउथ एशिया मे अजेय बना देगा, जहां पाकिस्तान और चीन जैसे देश भी टिक नहीं पाएंगे ।
श्री Narendra Modi जी को शुभकामनायें और आभार like इमोटिकॉन

====================================
क्या आपको पता है ??
स्वछ भारत अभियान के तहत मोदी सरकार ने अबतक सात लाख से ज्यादा शौचालयों का निर्माण करा चुकी है !! ये गड़ना जनवरी तक की है !!
--------------------------------------------------

ये है विश्व क़ी सबसें ख़तरनाक इसरायल द्वारा निर्मीत गन। प्रति सेकंड पांच सो गोलियां छोड़ती है। जरा भी आवाज़ नही करती। ईसे इन्सान द्वारा ऑपरेट नही किया जाता मगर रोबोटीक प्रणाली से चलती है। सिर्फ़ तिन बन्दूक अकेले ५ किमी विस्तार क़ी हज़ारो दुश्मन सैनिकों से रक्षा करने में समर्थ है।
मोदी के मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत यह बन्दुक क़ी फेक्टरी भारत में लगाएँगे इसरायली वैज्ञानिक। इसका उपयोग सिर्फ़ और सिर्फ़ भारत क़ी सरहदी रक्षा हेतु किया जाएंगा। किसी भी दाम में इसे अन्य देशों क़ो बेचा नही जाएगा। 

 ====================
भारतीय मूल के वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह को नेशनल साइंस फाउंडेशन ने अपने प्रतिष्ठित करियर अवार्ड से सम्‍मानित किया है।
इस अवार्ड के तहत प्रोफेसर गुरप्रीत को पांच लाख डॉलर कैश मिलेगा।

प्रोफेसर गुरप्रीत को यह अवार्ड धातु की अत्‍यंत पतली चादरें विकसित करने के लिए दिया गया है।
=========================

No comments:

Post a Comment