Tuesday 24 February 2015

ये हैं पचहत्तर वर्षीय ओंकार नाथ शर्मा ! दिल्ली में रहते हैं ! लोग इन्हें "मेडिसिन बाबा" के नाम से जानते है! ये केसरिया रंग का कुर्ता पहनते हैं जिस पर इनका फ़ोन नंबर और ईमेल छपा रहता है ! ये प्रतिदिन प्रातः छह बजे से उठकर शहर में घूम घूम कर लोगों के घरों से बची हुयी दवाईयां एकत्र करते हैं और अस्पतालों तथा ज़रूरतमंदों तक पहुंचाते हैं ! आर्थिक तंगी के चलते पैदल और बसों से सफर करके दवाईयां एकत्र करते हैं! स्वयं एक्सीडेंट के कारण लंगड़ा कर तकलीफ से चलते हैं फिर भी वर्षों से प्रतिदिन साथ आठ घंटे शहर में घूम घूमकर ये परोपकार में संलग्न रहकर , लाखों की जान बचा चुके हैं ! धन्य है भारत भूमि जहाँ ऐसे सपूत पैदा होते हैं ! नमन है !

No comments:

Post a Comment