Sunday 4 September 2016

चीन में बिक रही 'मोदी डॉल', हाथ में कमल, कंधे पर कबूतर 
जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने चीन गए प्रधानमंत्री मोदी शनिवार रात चीन के हांग्जों शहर पहुंचे। चीन में झीलों के शहर के नाम से प्रसिद्ध इस शहर में मोदी का यह पहला आगमन है लेकिन हांग्जों शहरवासियों के लिए मोदी का चेहरा बिल्कुल भी अनजाना नहीं था।
हांग्जों शहर में घूमते हुए आपको जगह-जगह मोदी के डॉल देखने को मिल जाएंगे।  छोटे आकार के मोदी के इन डॉल को हांग्जों शहर की एक प्रसिद्ध कलाकार वू जिओली ने बनाया है। वू ने अपने देश में होने वाले जी-20 सम्मलेन को ध्यान में रखते इन डॉल को बनाया है।
वू ने बताया कि वो पिछले एक साल से जी-20 सम्मलेन में शिरकत लेने उनके शहर आने वाले मोदी और 19 अन्य राष्ट्राध्यक्षों की डॉल बनाने में व्यस्त थीं। इन डॉल को बनाने से पहले वू ने मादी और दूसरे नेताओं की दर्जनों फोटो और वीडियो देखे और उनसे सहायता ली। 

No comments:

Post a Comment