Thursday 23 November 2017

यह है सोशल मीडिया की शक्ति

विद्या नाम की एक महिला ने थंपनूर रेलवे स्टेशन के पास एक बूढ़ी महिला को देखा जो अपनी भूख को शांत करने के लिए झाड़ियों से कुछ खा रही थी।
उस महिला ने पास के चाय-स्टाल से खाना लिया और उसे बूढ़ी औरत को दे दिया, और जब वह खा रही थी, तब सवाल पूछा, वह कौन थी और वह यहाँ क्या कर रही थी?
जवाब ने उसे चौंका दिया...! पुरानी महिला वत्सा थी और वह मलप्पुरम में एक पब्लिक स्कूल में गणित की शिक्षक थी।
विद्या ने फेसबुक पर बूढ़ी महिला की फोटो पोस्ट की।
पब्लिक स्कूल के कई छात्र ने पोस्ट देखा और जवाब दिया कि वे तुरंत अपनी शिक्षक को मलप्पुरम में लाने के लिए त्रिवेंद्रम आएंगे और उनकी अच्छी देखभाल करेंगे। स्कूल के पुराने छात्र एक रेलगाड़ी से अगले दिन त्रिवेन्द्रम रेलवे स्टेशन पर उतरे और उन्होंने अपनी पुरानी शिक्षक को अपने साथ वापस ले लिया।
यह है सोशल मीडिया की शक्ति ।

No comments:

Post a Comment