वो भी क्या दिन थे जब विनोद दुआ देश की सबसे ताकतवर महिला के साथ होली खेला करते थे..सरकार उन्हें पद्मश्री जैसे अवॉर्ड से नवाजती थी और वो NDTV की नौकरी करते हुए भ्रष्टाचार की बेहिसाब खबरों के बीच इंडिया की गलियों में अलग-अलग व्यंजनों का "जायका" चखा करते थे..उस दौर में उन्होंने खूब कांग्रेसी नमक खाया और अच्छी बात ये है कि NDTV की नौकरी छोड़कर "द वायर" जॉइन करने के बाद भीवो कांग्रेस का मिशन "KILL MODI" नहीं भूले हैं,आज भी मोदी को लेकर उनकी नफरत कम नहीं हुई है..हम भी कभी उनके फैन हुआ करते थे ( फिर से बोलते है कि हम भी कभी उनके फैन हुआ करते थे) पर सरकार का विरोध करने के चक्कर में वो जब से चौराहे पर खुद को नीलाम करने लगे हैं,तब से उन्होंने अपना एक फैन खो दिया है, ऐसे दोगले और सुपारी पत्रकारों की पूरी जमात कांग्रेस ने पिछले 70 सालों में पैदा की है
No comments:
Post a Comment