Thursday, 5 April 2018

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने  SC/ST act को लेकर अपनी एक सभा में भाषण देते हुए कहा कि “SC/ST act को   रद कर दिया जाता है और नरेंद्र मोदी जी कुछ नहीं बोलते हैं. दलितों पर अत्याचार किया जा रहा है.” राहुल गाँधी को SC/ST act के बारे में यह भी नहीं पता कि आखिर सुप्रीम कोर्ट ने इसको लेकर क्या बदलाब किया है. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इस act को खत्म नहीं किया है. जिस तरह से राहुल गाँधी सभा में झूठ बोल रहे हैं उन्हें वोट बैंक की इस घटिया राजनीति से बचना चाहिए. राहुल गाँधी का यह झूठ कैमरे में भी कैद हो गया है. उनके इस तरह के भाषण पर कानूनी कार्यवाही भी हो सकती है. 
 भारत बंद के दौरान भी सड़कों पर उतरे बहुत लोगों को यह भी नहीं पता था कि आखिर कोर्ट ने क्या फैसला दिया है. राहुल गाँधी का यह भाषण सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. 

देश में भले ही 28 राज्य हो पर हिंसा केवल उन्ही राज्यों में हुई जहाँ बीजेपी या NDA का शासन है, सबसे ज्यादा राजस्थान, मध्य प्रदेश और बिहार में हिंसा हुई, मध्य प्रदेश और राजस्थान में आने वाले समय में चुनाव है, वहीँ बिहार में NDA की सरकार है, और कांग्रेस कोशिश में है की नितीश और बीजेपी के बीच खटास आये


आप अगर ध्यान दें तो बिहार झारखण्ड में तो तबाही मचाई गयी, पर पड़ोस के बंगाल और ओड़िसा में नहीं, क्यों भैया वहां दलित नहीं है क्या ? हरियाणा में तबाही मचाई गयी पर पंजाब में नहीं, जबकि पंजाब में तो 28% से ज्यादा दलित ही है, उत्तराखंड में हिंसा, उत्तर प्रदेश में हिंसा, महाराष्ट्र में हिंसा, पर कर्णाटक और केरल, आंध्र तेलेंगना, तमिलनाडु में कोई हिंसा, कोई लुट नहीं




एक चीज कॉमन है, जहाँ बीजेपी के राज्य हैं वहां जमकर हिंसा, जहाँ कांग्रेस और अन्य दलों का राज है वहां कुछ नहीं, हरियाणा यूपी में हिंसा, पर दिल्ली में नहीं, चूँकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी का राज है, अब कौन इस हिंसा के पीछे है, कौन से दल है, और कौन से दल इस आन्दोलन से खुश है, वो आप जानते ही है

No comments:

Post a Comment