Monday, 1 June 2015

Make_in_India के बढ़ते कदम ………
1. मोबाइल कंपनी Oppo को सारे क्लेअरनस मिल चुके है। August 2015 से Oppo मोबाइल भारत में बनेंगे और पूरे दक्षिण एशिया में निर्यात भी होंगे .... 1000 से ऊपर नौकरी मिलने के आसार।
2. कुछ ही दिनों में Oppo से प्रतिस्पर्धा करने वाली कंपनी Xiomi भी भारत में उत्पादन शुरू करेगी। ये कम्पनी October 2015 तक उत्पादन शुरू कर सकती है।
3. जैकपोट खबर ये हैं की Apple का iPhone बनाने वाली कम्पनी FOXCONN भी भारत में अपनी 3 फैक्ट्री लगाने जा रही है। ये फैक्ट्रियां गुजरात, नॉएडा और चेन्नई में लगेंगी ………
4. ऑस्ट्रेलिया की कंपनी AAM (Australian Aerial Mapping) ने भारत की हैदरबाद स्थित कंपनी Sky IT Solutions के साथ 50:50 का JV करार किया है और इनकी फैक्ट्री हैदराबाद में लगेगी। ये कंपनी aerial mapping डिवाइस बनाएगी और साथ ही अपने तकनीकी का इस्तेमाल करके भारत में स्मार्ट सिटी बनाने वाले प्रोजेक्ट का 3D मैपिंग भी करेगी।
note-तीसरी बार लाया जा सकता है भूमि अधिग्रहण अध्यादेश, मोदी कैबिनेट ने की सिफारिश..."मोदी जो ठानते हैं उसे पुरा "करके ही मानते हैं!

No comments:

Post a Comment