Monday 13 October 2014

"अल्पसंख्यक कौन है ? ...हम आबादी के हिसाब से दूसरे नंबर के बहुसंख्यक को अल्पसंख्यक कहते हैं या देश की बर्बादी करने के जिम्मेदार दंगे/आतंकवाद के बहुसंख्यकों को अल्पसंख्यक कहते हैं ?"
======================================================
पाकिस्तान में आरएसएस नहीं है रोज बम
फूटते हैं।
अफगानिस्तान में आरएसएस नहीं है रोज
क़त्ल होते हैं।
इराक में आरएसएस की शाखा नहीं है रोज
लोग मरते हैं।
नाइजीरिया में आरएसएस नहीं है रोज लोग
जलाये जा रहे हैं।
बर्मा में आरएसएस नहीं थी जब
शांति वाले आतंकियों को बर्मा वालो ने
भगाया।
फिलिस्तीन में आरएसएस नहीं है मगर
सड़के खून से लाल है।
मोगाधिशू में कोई भगवा झंडा नहीं मगर
वहाँ कोई सरकार नहीं बन सकी रोज
कत्लेआम।
सीरिया में कोई आरएसएस नहीं मगर
दमिश्क की सड़के बच्चों के खून से
लाल।।
मिश्र का तहरीर चौक
बिना किसी आरएसएस के ही खून से लाल
हुआ।
फिर भी आरएसएस
जैसा राष्ट्रवादी संगठन
कुछ नीच लोगो को राष्ट्रविरोधी लगता है।।

No comments:

Post a Comment