1 फरवरी से 7 फरवरी, 2016 तकदीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (डीडीयूजीजेवाई) के तहत पूरे देश भर में 245 गांवों का विद्युतीकरण किया गया। जिन गांवों को बिजली से जोड़ा गया उनमें से 82 गांव असम के ओडिशा के 77झारखंड के 69 गांवों का छत्तीसगढ़ के 13 गांवों का विद्युतीकरण हुआ वहीं त्रिपुरा और मध्य प्रदेश के दो-दो गांवों में भी बिजली पहुंचाई गई। गांवों तक बिजली पहुंचाने की इस प्रक्रिया की प्रगति जानने के लिएhttp://garv.gov.in/dashboard देखा जा सकता है।
अब तक की प्रगति
वर्ष 2015-16 के दौरान अब तक देश के 5072 गांवों में बिजली पहुंचाई गई हैं। बचे हुए 13,425 गांवों में से 10,487 गांवों में ग्रिड के जरिये बिजली पहुंचाई जानी है, जबकि 1997 गांवों में ऑफ-ग्रिड बिजली पहुंचाई जानी है।
No comments:
Post a Comment