आज से छह सौ साल पहले रायपुर से लगभग सत्तर किलोमीटर दूर अवस्थित खल्लारी में देवपाल नामक चर्मकार ने भगवान का मंदिर बनाया था.और बाकी लोगों ने उनके कार्य को सराहा. छ सौ वर्षों से प्रतिदिन मंदिर में पूजा हो रही है. समरसता का इससे सुन्दर उदाहरण और क्या हो सकता है? .सरकारी सहयोग से मंदिर का संरक्षण हुआ है. मंदिर के बाहर लगे एक बोर्ड में देवपाल के नाम के आगे 'मोची' लिखा गया है.
No comments:
Post a Comment