Sunday 7 February 2016


वन अनुंसधान केन्द्र हल्द्वानी के कर्मठ वन अधिकारी मदन बिष्ट जी के कार्यालय में निरंतर बेकाबू भीड़ रहती है. यह भीड़ एक पौधे के लिए है जिसका नाम है "कासनी".
इसका वानस्पतिक नाम है Cichorium intybus. यह किडनी की अक्सीर दवा है. हजारों किडनी पीडि़त इस पौध की पत्ती चबाने से रोग मुक्त हो गये हैं. एक मरीज का क्यूरेटिन लेवल 10.8 था वह अब 4.8 हो गया है. उसी तरह से शुगर लेवल 500 था आज वह नार्मल इस संजीवनी से ठीक हो गया.
कितने ही मरीजों के लिए यह मुक्ति दाता है. एम्स के डाक्टरों ने भी इसकी ताकत को मुहर लगायी है. मदन बिष्ट जन हित में हजारों पौंधे जनता को बांट चुके हैं. ऐसे अधिकारी पर हमें नाज है.
सलाम ऐसे असली आदमी होने के हकदार को.
कृपया सम्पर्क करें -  9412958527
पुनश्च : निवेदन है कि आप सब इस रामबाण पौधे को अपने घर में गमले या क्यारी में लगाएं.  ये पौधे आपको हल्द्वानी में 'वन अनुसंधान केंद्र, हल्द्वानी' से उपलब्ध हो सकते हैं. अन्य जानकारी के लिए उपर्युक्त नंबर पर संपर्क करें.
- प्रभात उपरेती

No comments:

Post a Comment