Thursday 5 November 2015

पिता थे किसान, खुद ने की चौकीदारी, आज है बॉलीवुड के स्टार

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की कामयाबी की कहानी
बॉलीवुड के संजीदा एक्टर माने जाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी उन स्टार्स में से हैं, जिन्होंने बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड से आकर बी-टाउन में इतना काम कमाया। नवाजुद्दीन आज सलमान खान जैसे बड़े सितारों के साथ नजर आ रहे हैं। सुपरस्टार की मौजूदगी के बाद भी नवाज को फिल्म में ना सिर्फ नोटिस किया गया, बल्कि उनकी एक्टिंग की जबरदस्त तारीफ हुई। "बजरंगी भाईजान" हो या "किक" दोनों में नवाज को पसंद किया गया। नवाज को "गैंग्स ऑफ वासेपुर" से पहचान मिली, लेकिन उनका सफर इतना आसान नहीं रहा। एक गरीब किसान परिवार के नवाज के चौकीदार से बॉलीवुड का चमकता सितारा बनने की कहानी भी काफी दिलचस्प है। आगे की स्लाइड में पढिए नवाज की पूरी कहानी...
गरीब के किसान परिवार से हैं नवाजुद्दीन: नवाज उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के गांव बुधाना के एक किसान परिवार से हैं। उनके परिवार की आर्थिक हालत ज्यादा अच्छी नहीं थी। नवाज ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि गांव में पढ़ाई का ज्यादा स्कॉप नहीं था, लेकिन उन्होंने और उनके 9 भाई-बहनों ने वहां पढ़ाई की। काफी बाद में नवाज ने थिएटर में दिलचस्पी लेना शुरू कि या। आगे की स्लाइड में पढिए नवाज की कहानी की अगली कड़ी...
नवाज को करनी पड़ी चौकीदार की नौकरी
नवाज को करनी पड़ी चौकीदार की नौकरी: पढ़ाई पूरी करने के बाद नवाज ने वडोदरा में चीफ केमिस्ट की नौकरी की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में एक थिएटर ग्रुप ज्वाइन किया, लेकिन थिएटर से उन्हें ज्यादा पैसे नहीं मिल पाते थे। पैसो की तंगी के चलते नवाज को चौकीदार की नौकरी करनी पड़ी। आगे की स्लाइड में पढिए जब एक्टिंग को लेकर सीरियस हुए नवाज...
NSD में लिया एडमिशन, फिर पहुंचे मायानगरी मुंबई: नवाज ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) से पढ़ाई की। वे 1996 पास आउट है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में ही काम किया। उन्होंने बताया कि शुरूआत में दिल्ली में काम मिलना काफी मुश्किल रहा। करीब 4 साल तक वहां काम करने के बाद आखिरकार 2000 में नवाज मुंबई शिफ्ट हो गए। शुरू के 4-5 साल तक उन्होंने भीड़-भाड़ वाले सींस में छोटे रोल्स किए। आगे की स्लाइड में पढिए कैसे चमका नवाजुद्दीन का सितारा...
अनुराग कश्यप की फिल्मों ने बनाया स्टार: नवाज ने अनुराग कश्यप की फिल्म "ब्लैक फ्राइडे" की। इस फिल्म से नवाज को नई पहचान मिली। इसके बाद से उन्हें काम मिलने लगा। फिल्म "गैंग्स ऑफ वासेपुर" में नवाज को जबरदस्त सराहना मिली और धीरे-धीरे वे बॉलीवुड में अपने पैर जमाने लगे। आगे की स्लाइड में पढिए नवाज की कामयाबी की दास्तान...
सुपरस्टार्स की मौजूदगी में भी खींचा अपनी तरफ दर्शकों का ध्यान: नवाज इसके बाद सुपरस्टार्स के साथ फिल्मों में नजर आए। सुपरस्टार्स की मौजदूगी में भी वे दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब रहे। सलमान खान की फिल्म "किक" और "बजरंगी भाईजान" में नवाज के निभाए किरदार को सराहना मिली। वहीं "बदलापुर" में वरूण धवन से ज्यादा नवाज को पसंद किया गया। इसी साल रिलीज "मा ंझी- द माउंटेन मैन" में नवाज की परफॉर्मेस देख ना सिर्फ दर्शक, बल्कि क्रिटिक्स भी हैरान रह गए। उन्हें सब तरफ से वाहवाही मिली। जल्द ही वे शाहरूख खान की अपकमिंग फिल्म "रईस" में नजर आने वाले हैं।

No comments:

Post a Comment