Sunday 15 November 2015


 मोदी के विरोध में कांग्रेस इतना गिर गयी जो पाकिस्तान जाकर देश को अपमानित करने लगी।
 खुर्शीद जैसे गद्दार लोगों से कांग्रेस भरी पड़ी है।
मणिशंकर अय्यर का यह कहना कि पेरिस में आतंकी हमला इसलिए हुआ कि फ्रांस में बुर्का पहनने पर पाबन्दी है "जले पर नमक छिड़कना" जैसा है ।
और तो और आजम खान फरमा रहे है कि पश्चिमी देश मुसलमानो को परेशान करतद है यह उसी का बदला है । वो गौमांस खांने वाला काटजू कह रहा है क्रिया के बाद प्रतिक्रिया होती है ।जबकि ISIS कह रहा है कि चुकि फ्रांस ने सीरिया में उसके उपर बमबारी की है तो हम बदला ले रहे है ।
ब्रिटेन के मशहूर एटॉर्नी और पूर्व सांसद ने बरखा हसीब दरबु उर्फ़ बरखा दत्त को क्या जोरदार तमाचा मारा है ।
कारगिल युद्ग के दौरान बरखा दत्त की टिपोर्टिंग से भारत के 100 से ज्यादा सैनिक मरे थे क्योकि ये सैनिको की स्थिति को चैनल पर लाइव दिखा देती थी ।
ठीक यही मुम्बई के 26/11में हुआ था । बरखादत्त पुलिस और कमांडो की पोजीसन को बताती थी फिर पाकिस्तान में बैठा आतंकियों का आक़ा एनडीटीवी देखकर रेडियो से आतंकियों को गाइड करता रहता था ।
कोई और देश होता तो आज बरखा दत्त देशद्रोह में जेल में होती ..लेकिन मेरा भारत महान
............................................................................
वाह रे फ्रान्स की मीडिया ..इस्लाम को अपने हेडलाइन में बास्टर्ड यानी हरामी बता दिया ।
............................................................................
फ़्रांस में जिस समय सीरिया के शरणार्थी गए थे मैंने उस समय ही कहा था कि ये शरणार्थी कबीले वाली सोच के है इन का काम ही एक क्षेत्र पर कब्ज़ा करना होता है अपनी शर्तों के साथ।
आज उस ही शरणार्थी कबीले ने 340 लोगो को मौत के घाट उतार दिया।
जल्लादो के मानवाधिकार पर भाषण देने वाले लोगो ने अपने ही देश के नागरिको के मानवाधिकार और जान को खतरे में डाल है। ये तो अभी शुरुवात है।
यूरोप में जल्द बहुत बड़ी आग लगने वाली है क्यूंकि इस महीने के अंत तक 5 लाख सीरिया शरणार्थी की खेप यूरोप में आ जायेगी। बोल श्री राधे।
............................................................................



No comments:

Post a Comment