Sunday 15 November 2015


‘‘ठीक है माफ किया!’’
‘‘जी चाहता है गर्दन पर उस्तरा चला दूं।’’
‘‘क्या बकते हो?’’
‘‘बापू आपकी नहीं, बकरी की!’’
‘‘मतलब!’’
‘‘वह मेरा हरिजन अखबार खा गई, उसमें कितनी सुंदर बात आपने लिखी थी।’’
‘‘भई कौनसे अंक की बात है।’’
‘‘बापू आपने लिखा था कि छल से बाली का वध करने वाले राम को भगवान तो क्या मैं इनसान भी मानने को तैयार नहीं हूं और आगे लिखा था सत्यार्थ प्रकाश जैसी घटिया पुस्तक पर बैन होना चाहिए, ऐसे ही जैसे शिवा बावनी पर लगवा दिया है मैंने।’’ आंखें लाल हो गई थी पुन्नीलाल की।
‘‘तो क्या बकरी को यह बात बुरी लगी।’’
‘‘नहीं बापू अगले पन्ने पर लिखा था सभी हिन्दुओं को घर में महाभारत नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि इससे झगड़ा होता है और रामायण तो कतई नहीं, लेकिन कुरान रखनी चाहिए, बकरी तो इसलिए अखबार खा गई। हिन्दू की बकरी थी ना, सोचा हिन्दू के घर में कुरान होगी तो कहीं मेरी संतान को ये हिन्दू भी बकरीद के मौके पर काट कर न खा जाएं।’’
पुस्तक: मधु धामा लिखित, इतिहास की अनकही प्रामाणिक कहानियां, का एक अंश
नोट: कोई आपत्ति करने का साहस न करें, मूल पुस्तक में गांधी जी की टिप्पणी के मूल प्रमाण दिए गए हैं।
............................................................
प्रस्तुति: फरहाना ताज
 यदि कोई देश में घुसकर लूटमार करता है और फिर सत्ता कब्जाने की कोशिश करता है या फिर धर्मांतरण करके अपने मजहब को बढाना चाहता है तो वह आतंकवादी कहलाता है। 
आईएस के आतंकी ऐसा ही तो कर रहे हैं। दूसरे की संपत्ति हडपना और दूसरे के घर, गांव या देश पर अपना ही कब्जा करने की कार्रवाई आतंकवाद का कारनामा कहा जाएगा। दूसरे की संपत्ति हडपने और लूटमार के दौरान ऐसे आतंकी नरसंहार का भी सहारा लेते हैं, इससे यह स्पष्ट है कि भारत में आए हुए मुगल आदि मुस्लिम जिन्हें इतिहासकार शासक बताते हैं अकबर आदि वे शासक नहीं बेरहम तानाशाह और लुटेरे थे,






No comments:

Post a Comment