Saturday 14 November 2015


Prakash Kewale ने राजीव शर्मा की पोस्ट साझा की.
*( कहने के लिए हिंदुस्तान के नेता / मंत्री है . लेकिन ( इजराइल की ख़ुफ़िया एजेंसी मौसाद ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि भारत की कांग्रेस सरकार के बहुत ----- से नेता पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आई एस आई और लश्कर ए तयबा के एजेंट के तौर पर कार्य कर रहे -)
 मौसाद की रिपोर्ट के अनुसार -----कारगिल की लड़ाई भी अटल सरकार को गिराने की एक साजिस थी जिसमे भारत को भारी आर्थिक -----हानि उठानी पड़ी थी,कारगिल में लड़ने के लिएभारतीय कांग्रेस की ओर से मोटी रकम। दी गई------ थी,मुबई काण्ड के समय भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस के ----- बड़े-बड़े नेता दोषी थे लेकिन इस रिपोर्ट को दबा दिया गया,आप ही सोचिए जिस देश -------की राजनितिक पार्टी में ही विदेशी एजेंट मौजूद है.------रावण भी ऐसा ही सोचता था, आज कोई नामलेवा भी नहीं बचा !!

No comments:

Post a Comment