Thursday 7 August 2014

बंगाल में खुदीराम बोस को आतंकी बताया, विरोध
=================================

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा आठ की इतिहास की पाठ्यपुस्तक में खुदीराम बोस सहित कई स्वाधीनता सेनानियों को रिवोल्यूशनरी टेररिस्ट (क्रांतिकारी आतंकवादी) करार दिए जाने का मामला सामने आया है। ममता राज्य के बच्चों को उलटी पट्टी पढ़कर क्या हासिल करना चाहती है ? आजादी के क्रांतिकारियों शहीदों का अपमान करने पर तुली ममता बंगाल की भावी पीढ़ी को विकृत इतिहास पढ़ाकर देश को भी बरबाद करने की साजिश कर रही है।
राज्य के कई इतिहास शिक्षकों ने नई व्याख्या पर आश्चर्य प्रकट किया और गलत व्याख्या को वापस लेने की मांग की।
देश से जब तक छद्म सेकुलरिज्म को ख़त्म नहीं किया जाएगा तब तक ऐसी हरकतें राष्ट्रवाद के दुश्मन मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए ये लोग करते ही रहेंगे .


स्वंतत्रता सेनानियों को आतंकवादी बताए जाने की कड़ी निंदा कांग्रेस की तरफ से भी हुई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा कि स्वंतत्रता सेनानियों को गलत तरीके से पेश करना एक आपराधिक कृत्य है। इसके लिए ममता सरकार को जवाब देना चाहिए। उधर राज्य के कई इतिहास शिक्षकों ने नई ब्याख्या पर आश्चर्य प्रकट किया और गलत व्याख्या को वापस लेने की मांग की।

No comments:

Post a Comment